हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मरीजों की तकलीफ देखी तो फसल का लाभांश दान किया

 

अस्पताल में मरीजों की तकलीफ देख किसान ने दो लाख रुपए का दान किया है।

 

लोग किसान की प्रशंसा कर रहे हैं

गोपालपुरा निवासी किसान रेवाराम पिता भूरेलाल यादव ने साझे पर ली जमीन पर सालभर मेहनत की । उपज तैयार करने के बाद उसे 8300रु. का लाभ मिला है।

महामारी के दौर में जब उनके किसी परिचित के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल जाना पड़ा तो वहां की स्थिति देखी। कई मरीज संसाधनों के अभाव में जान गंवा रहे हैं। इसमें मदद करने के लिए सोचा।

रेवाराम को कसरावद जनपद के शिक्षकों द्वारा चलाई जा रही जीवन बचाओ मुहिम में ऑक्सीजन मशीन के लिए मदद एकत्रित करने की बात पता चली तो उन्होंने तत्काल संपर्क कर राशि दी।

शिक्षक संजय शर्मा, दिनेश पटेल, संजय कर्मा ने बताया कि हमारे लिए यह छोटी रकम हो सकती है, लेकिन उस किसान के लिए यह उसके पूरे परिवार का भरण पोषण का इंतजाम था ।

 

इनकार करने के बावजूद रेवाराम ने राशि दान की है।

उन्होंने बताया कि यदि मुझे 2 लाख का लाभ भी होता तो जरूर दान करता। उन्होंने बताया कि पैसा तो और कमाया जा सकता है। इस संकट की घड़ी में किसी की जान को बचाना हमारा धर्म भी है और कर्तव्य भी है।

 

यह भी पढ़े : गेहूं की सरकारी खरीद जोरों पर

 

source : dainikbhaskar

 

शेयर करे