पीएम किसान एफपीओ योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बड़ी योजना लेकर आए हैं।
बता दें कि मोदी सरकार किसान समूहों को पीएम किसान एफपीओ योजना के माध्यम से कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
यह आर्थिक सहायता प्रति किसान समूह 15 लाख रुपये की होगी। योजना का लाभ लेने वाले किसानों को 11 की संख्या में ग्रुप बनाना होगा।
इस आर्गेनाइजेशन को सरकार वित्तीय सहायता प्रदान कर किसानों को कृषि व्यापार के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है।
किसानों को कृषि बिजनेस करने के लिए PM Kisan FPO Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहिए।
आइए, बताते हैं पीएम किसान एफपीओ योजना क्या है और इसमें आवेदन कैसे किया जा सकता है?
कैसे मिलेगी आर्थिक सहायता
पीएम किसान एफपीओ की योजना के तहत किसानों को सरकार की ओर से दी जाने वाली 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता कैसे मिलेगी?
इसके लिए सबसे पहले किसानों को कम से कम 11 किसानों का ग्रुप बनाना होगा। इस समूह के आधार पर ही आवेदन किया जा सकेगा।
वहीं सरकार द्वारा दी जाने वाली 15 लाख की आर्थिक सहायता का उपयोग किसान कृषि से संबंधित उपकरण या फर्टिलाइर्स अथवा बीज एवं कीटनाशक दवाएं आदि खरीदने में कर सकेंगे।
वहीं खरीदे गए सामान को बिजनेस के तौर पर बेचा जा सकता है।
ऐसे करें एफपीओ योजना में आवेदन
किसान समूहों को पीएम एफपीओ योजना के माध्यम से सरकार द्वारा दी जाने वाली लाख रुपये की आर्थिक सहायता पाने के लिए किसान समूहों को किस तरह से आवेदन करना होगा, इसकी प्रक्रिया यहां आपको बताई जा रही है।
सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबाइट पर जाएं (https://enam.gov.in/web/fpo)।
यहां आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर एफपीओ के ऑप्सन पर क्लिक करें।
अब आप रजिस्ट्रेशन के ऑप्सन पर क्लिक करें। यहां आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा। अब आप फार्म में मांगी गई जानकारियों को पूरा करें।
इसके उपरांत पासबुक या फिर कैंसिल चेक एवं आईडी प्रूफ को जैसे आधार कार्ड को स्कैन कर अपलोड करें। इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
जानें, लॉगइन करने की प्रक्रिया
बता दें कि पीएम एफपीओ योजना में लॉगइन करने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
यहां आपके सामने होप पेज खुलेगा। इसके बाद एफपीओ के ऑप्सन पर क्लिक करें। अब आपके सामने लॉग इन फॉर्म खुलेगा।
अब इसमें यूजरनेम पासवर्ड एवं captcha कोड दर्ज करें। इसी के साथ लॉगइन कर दें।
किसान उत्पादक संगठन बनेंगे
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की किसानों के लिए अनूठी लाभकारी योजना पीएम किसान एफपीओ में शामिल होने के लिए किसानों को नियमानुसार किसान उत्पादक संगठन बनाने होंगे।
बता दें कि इस योजना में किसान समूहों को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान होने के कारण आगामी दिनों में बहुत तेजी से किसान समूहो का गठन होगा।
वहीं सरकार की योजना पर 5 सालों में करीब 5,000 करोड़ रुपये करने का बजट रखा गया है।
वहीं अनुमान है कि पांच वर्ष के दौरान लगभग 10,000 नये कृषि उत्पादक संगठन खोले जाएंगे।
किसान एफपीओ एक ऐसा संगठन है जिसमेें कोई भी किसान शामिल हो सकता है। प्रत्येक किसान की बराबर की हिस्सेदारी होगी।
पीएम किसान एफपीओ के जरिए ऐसे होगा बिजनेस
यहां बता दें कि पीएम किसान एफपीओ योजना के जरिए किसानों को कृषि बिजनेस का बहुत अच्छा अवसर मिलेगा क्योंकि इसमें किसान समूह को 15 लाख की आर्थिक सहायता जो दी जा रही है।
यहां इस योजना के लाभ बताए जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं :
- पीएम किसान एफपीओ बनाने के बाद किसानों को काफी सस्ती सेवएं मिलेंगी। इससे बिचौलियों का दखल समाप्त हो जाएगा।
- योजना में शामिल किसान उचित रेट पर खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं, कृषि यंत्र आदि की खरीदारी और बेचान कर सकेंगे।
- इससे किसानों को उनके उत्पादों के अच्छे भाव मिलते हैं और उन्हे अलग से बाजार ढूंढने की जरूरत नहीं होगी।
- किसान एफपीओ संगठन बनाने के बाद कृषि क्षेत्र में किसानों के बीच एकजुटता आएगी और भविष्य में किसानों का शोषण नहीं होगा।
- किसानों को पैदावार या उनकी उपज की एवज में सही मूल्य मिलेंगे।
किसानों को साहूकारों से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा
पीएम किसान एफपीओ योजना के तहत केंद्र सरकार रजिस्टर्ड किसान समूहों को प्रति समूह के हिसाब से 15-15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
इस बड़ी सहायता राशि से किसान कृषि संबंधी उपकरणों सहित खाद,बीज, कीटनाशक आदि खरीद सकेंगे।
वहीं उन्हे इन वस्तुओं के लिए अनावश्यक किसी से ज्यादा ब्याज दर पर कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।
यह सच है कि खेती करने के लिए किसानों को कई बार कर्ज लेना पड़ता है।
कभी प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, बाढ़, अकाल, पाला आदि से नुकसान से पीडि़त किसानों को उभरने में कई साल लग जाते हैं।
ऐसी स्थिति में पीएम एफपीओ स्कीम खासी लाभदायक साबित हो रही है।
छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगा लाभ
किसान एफपीओ की शुरूआत मोदी सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए की है ताकि इनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आ सके।
ये किसान एफपीओ योजना में शामिल होकर कृषि बिजनेस कर सकेंगे।
वहीं किसान समूह के सदस्य के तौर पर ऐसे किसानों को 15 लाख की सहायता राशि से भी हिस्सा मिलेगा।इससे इनकी आजीविका भी बढिय़ा तरीके से चलेगी।
बता दें कि सीमांत किसान और छोटे किसान वे होते हैं जिनके पास भूमि बहुत कम होती है या भूमिहीन होकर भी कृषि कार्य में रूप में मेहनत-मजदूरी करते हैं।
यह भी पढ़े : मक्का की खेती मे प्रमुख कीट एवं उनका नियंत्रण
यह भी पढ़े : सब्सिडी पर स्ट्रॉ रीपर एवं प्लाऊ कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन करें
शेयर करे