बिजली गिरने के भी आसार
मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।2 हफ्तों से हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है, कई गांवों का संपर्क टूट गया है, सड़के जलमग्न हो गई है और जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है।
वही आगे भी इसी तरह झमाझम का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
वही 25 जिलों में बिजली चमकने और गिरने के आसार को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट जारी किया गया
मौसम विभाग ने आज शनिवार 18 सितंबर 2021 को प्रदेश के सात जिलों राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर और मंदसौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
वही पांच संभागों भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल के साथ सिंगरौली और सीधी समेत कुल 25 जिलों में बिजली गिरने और चमकने के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सभी संभागों के जिलों में कही कही बौछार के आसार है।
भारी बारिश को देखते हुए रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के 22 में से 7 गेट खोल दिए गए।
वही उज्जैन के घाटों का जलस्तर बढ़ने के बाद आसापास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
वर्षा का सिलसिला बना रहने की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश पर बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र कमजाेर पड़ने से उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और उससे लगे पूर्वी राजस्थान पर सक्रिय है।
वही बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके प्रभाव से रविवार 19 सितंबर 2021 से एक बार फिर से बारिश की गतिविधियाें में तेजी आने के आसार है।
इसके अलावा महीने के आखिरी सप्ताह यानि 25 सितंबर काे भी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से सितंबर माह के अंत तक वर्षा का सिलसिला बना रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटाें में शाजापुर में 66, गुना में 40.2, भाेपाल में 26.2, मंडला में 26, रायसेन में 24.6, इंदौर में 17.4, सागर में 16.8, उज्जैन में 16, दतिया में 11.8, ग्वालियर में 11.3, श्यौपुरकला में आठ, रतलाम में पांच, दमाेह में 4.8, सतना में 4.1, रीवा में 3.4, नौगांव में 3.4, खरगाेन में 3.2, उमरिया में 2.4, टीकमगढ़ में दाे, जबलपुर में 1.8, सीधी में1.4, खजुराहाे में 1.4, पचमढ़ी में एक, धार में 0.3 मिलीमीटर बारिश हुई।
यह भी पढ़े : सोयाबीन 16151 में बिका
यह भी पढ़े : सिंचाई उपकरण लेने हेतु आवेदन आज से
यह भी पढ़े : सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करें
शेयर करे