मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे (2 दिन) में कई जगह पर बारिश दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्र ने बताया कि वेस्ट मध्य प्रदेश में सबसे अधिक बारिश के साथ थंडर स्टॉर्म दर्ज किया गया है.
सबसे अधिक बारिश शिवपुरी में हुई. ईस्टर्न मध्य प्रदेश में भी अच्छी बारिश हुई. साथ ही सबसे अधिक तापमान छतरपुर में रहा.
इन जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी
राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है. इससे रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, देवास में आने वाले दिनों में सबसे अधिक वर्षा होने की संभावना है.
भोपाल, सीहोर, रायसेन में भी हेवी रेनफॉल के आसार हैं. आने वाले चार दिनों तक पूरे प्रदेश में तेज से मध्यम वर्षा हो सकती है. 10 जुलाई को हेवी रेनफॉल की चेतावनी जारी की गई है.
छतरपुर, पन्ना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, कटनी नॉर्थ एमपी के जिलों में मुख्य रूप से ये चेतावनी जारी की गई है. 11 से मानसून और भी ज्यादा सक्रिय हो जाएगा.
इन जिलों में दर्ज की जा रही बारिश
प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो गई है. अधिकतर जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि विदिशा, उदयगिरि, रायसेन, सांची, छिंदवाड़ा, मध्य शिवपुरी, झाबुआ, अलीराजपुर, जबलपुर और भेड़ाघाट में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
साथ ही पश्चिम और पूर्वी शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, ओरछा, धार, मांडू, नीमच, बैतूल, सिवनी, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, पांढुर्ना, पेंच, बालाघाट, श्योपुर, मुरैना, दतिया, रतनगढ़, कटनी, मऊगंज, मैहर, उत्तरी शहडोल, भोपाल, बैरागढ़, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर, हरदा, नरसिंहपुर, ग्वालियर, बड़वानी, मंडला, सतना, रीवा, छतरपुर, उमरिया, बांधवगढ़, सीधी, दक्षिण शहडोल और डिंडोरी और पन्ना में रात के समय बिजली के साथ हल्की आंधी के साथ बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में किसान 31 जुलाई तक करा सकते हैं खरीफ फसल बीमा