खेती के दौरान बुवाई से लेकर कटाई तक फसल पर खतरा मंडराता रहता है.
कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी जंगली जानवरों का खतरा. जंगली जानवरों से बचाने के लिए ही सरकार तारबंदी योजना चलाती है.
मध्य प्रदेश सरकार ने की बड़ी घोषणा
देश के कोने-कोने से आए दिन किसानों की खड़ी फसलों को आवारा पशु, नीलगाय और जंगली जानवरों से नुकसान की खबरें आती रहती हैं.
ऐसे में किसान इस नुकसान से छूटकारा पाना चाहते हैं, इसके लिए किसान खेतों की तारबंदी कराते हैं.
लेकिन ज्यादातर किसान अधिक लागत होने की वजह से तारबंदी कराने से वंचित रह जाते हैं.
किसानों को मिलेगा जंगली जानवरों से छूटकारा
इन्हीं किसानों की सहायता करने के लिए कई राज्य सरकारें तारबंदी योजना चलाती हैं.
इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी देकर आर्थिक मदद की जाती है ताकि किसान अपनी खेतों की तारबंदी करवा सकें और जंगली जानवरों से फसल नुकसान को बचा सकें.
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग ने बड़ी जानकारी दी है.
जल्द मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ
दरअसल, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि उद्यानिकी किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिये शुरू की जा रही खेत चेन फेंसिंग योजना (तारबंदी योजना) का लाभ जल्द मिलेगा.
इस दौरान राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि चेन फेंसिंग योजना को शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं.
हाल ही में मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग द्वारा चयनित ज़िलों के विकास खंडों में चैनलिंक फैसिंग पर अनुदान देने के लिए लक्ष्य जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग ने “राष्ट्रीय कृषि विकास योजना” वर्ष 2021-22 के अंतर्गत राज्य के 20 जिलों के मॉडल विकासखंड के किसानों के लिए लक्ष्य जारी किया है.
योजना का लाभ लेने के लिए यहां से करे आवेदन
राज्य के चयनित ज़िलों के किसान मध्यप्रदेश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर तारबंदी योजना का लाभ ले सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए किसानों के पास फ़ोटो,
- आधार,
- खसरा नम्बर/B1/ पट्टे की प्रति,
- बैंक पासबुक,
- जाति प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए.
अगर किसान भाई तारबंदी योजना के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़े : 4 से 8 मार्च के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश
यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा
शेयर करें