मौसम कार्यालय के मुताबिक, गेहूं की कटाई के दौरान उत्तर भारत के कई हिस्सों और पूर्वी और पश्चिमी तटों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस ऊपर और देश के बाकी हिस्सों में पारा सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है.
किसान जरूर जान लें IMD का अनुमान
देश के अधिकतर इलाकों में गर्मी का सितम शुरू हो गया है और आगे भी सख्त गर्मी सताने वाली है.
मौसम विभाग (IMD) ने अप्रैल महीने के मौसम को लेकर संभावित पूर्वानुमान जारी किया है.
इस महीने देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.
वहीं, बारिश सामान्य होने के आसार हैं. IMD का कहना है कि तापमान में वृद्धि का गेहूं की तैयार फसल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
अप्रैल में सामान्य बारिश की संभावना
मौसम कार्यालय ने कहा कि गेहूं की कटाई के दौरान उत्तर भारत के कई हिस्सों और पूर्वी और पश्चिमी तटों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस ऊपर और देश के बाकी हिस्सों में सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.
आईएमडी प्रमुख ने कहा कि मध्य प्रदेश को छोड़कर गेहूं उत्पादक राज्यों के लिए लू की कोई चेतावनी नहीं है.
वहीं, पूरे देश में अप्रैल 2024 के दौरान औसत बारिश सामान्य (एलपीए का 88-112 फीसदी) होने की संभावना है.
ऐसे में खेतों में उन्नत फसल को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए मौसम का हाल जानना जरूरी है.
Updated Seasonal outlook for hot weather season (April to June) 2024 and Monthly Outlook for April 2024 for Rainfall / ग्रीष्म ऋतु (अप्रैल से जून) 2024 के लिए अद्यतन ऋतुनिष्ठ दृष्टिकोण और वर्षा के लिए अप्रैल 2024 का मासिक आउटलुक 1/5 pic.twitter.com/6XJ6FEsQ0r
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 1, 2024
कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश का अलर्ट
उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों और मध्य भारत के कई हिस्सों, उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत, पूर्व और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
जबकि पूर्वी और पश्चिमी तटों, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और पश्चिम मध्य भारत में सामान्य से कम बारिश होने की आशंका जताई है.
यह भी पढ़े : किसान अब 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं ऋण