हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

81 लाख किसानों को जारी की गई 2000 रुपये की किस्त

देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इसमें “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” प्रमुख है, जिसमें किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में दिये जाते हैं।

ठीक इसी तर्ज़ पर मध्य प्रदेश सरकार भी राज्य के किसानों “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” के तहत पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दे रही है। जिससे राज्य के किसानों एक साल में 12,000 रुपये की राशि मिलेगी।

 

किस्त जारी

इस कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5 जुलाई 2024 के दिन राज्य के किसानों को किसान कल्याण योजना की किस्त जारी कर दी है।

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए किसानों को जारी की गई यह पहली किस्त है। इसके बाद किसानों को दो किस्त और जारी की जाएगी।

 

किसानों को मिली 2000 रुपये की किस्त

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5 जुलाई टीकमगढ़ जिले के छिपरी ग्राम की जनसभा में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों को वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त और योजना की 9वीं किश्त की राशि 1630 करोड़ रुपए का भुगतान हितग्राहियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से किया।

इससे पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये की किस्त पहुंच गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना की तरह ही मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

जितनी राशि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में साल भर में डालती है, उतनी ही राशि मध्यप्रदेश सरकार भी किसानों के हित में उनके बैंक खाते में डालती है।

 

इन योजनाओं के तहत भी जारी की गई राशि

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में चल रही चार बड़ी योजनाओं में 2.89 करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में 3575 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक से किया गया।

इसमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शामिल है।

योजनाओं के तहत मध्यप्रदेश के 2.89 करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 3575 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया गया।

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में 1574 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक से किया।

डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों को वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त और योजना की 9वीं किश्त की राशि 1630 करोड़ रुपए का भुगतान हितग्राहियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से किया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 24 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 41 करोड़ से अधिक राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले 55 लाख हितग्राहियों के बैंक खाते में 330 करोड़ से अधिक राशि भी अंतरित की।

गैस सिलेंडर रिफिल योजना में 450 रूपये प्रति हितग्राही का भुगतान किया गया।

यह भी पढ़े : मुर्गी, भेड़, बकरी और सुकर पालन के लिए मिलेगा बैंक लोन और अनुदान