मौसम में बदलाव
मध्य प्रदेश में वर्तमान में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिसके चलते मानसून ने मुंह मोड़ लिया है और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है, हालांकि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में नमी के चलते बौछार का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग की मानें तो 26 अगस्त तक तेज बारिश के कोई आसार नहीं, लेकिन महिने के अंत में नया सिस्टम के एक्टिव होने से अच्छी बारिश की उम्मीद है।
अगले 24 घंटों में रीवा और सागर में गरज चमक के साथ सभी संभागों में बौछार की संभावना जताई गई है।
यह जिले सूखे की चपेट में
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में आधा दर्जन जिलों में बारिश दर्ज की गई है।
अबतक हुई बारिश से ग्वालियर-चंबल संभाग का तो कोटा पूरा हो गया, लेकिन मालवा-निमाड़ के अब भी 13 जिले प्यासे है और सूखे की कगार पर आ गए है।
वही जबलपुर समेत बुंदेलखंड पर भी सूखे का खतरा मंडरा रहा है।
भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन, मंदसौर और सिंगरौली में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
वही इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी, हरदा, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, छतरपुर, मंडला और बालाघाट सूखे की चपेट में है।
इनमें मंदसौर, रतलाम, शाजापुर और सीधी में हालात सामान्य है।
इन जिलो में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज बुधवार को सभी संभागों रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद में कहीं कहीं बारिश की संभावना जताई है।
वही रीवा और सागर संभागों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने के भी आसार है।
वही सप्ताह के अंत में बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके असर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
अगर ऐसा हुआ तो इंदौर समेत कई जिलों में 30 अगस्त के बाद तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
पिछले 24 घंटों में मंडला में 9, मलाजखंड में 6, सागर में 2, नौगांव में 1, जबलपुर में 0.6, गुना में 0.4 मिमी बारिश हुई।
यह भी पढ़े : भारत सरकार किसानों को दे रही 15 लाख रुपये
शेयर करे