Monsoon Update: 12 से 15 जून के लिए मौसम पूर्वानुमान
इस वर्ष मानसून देश में तेजी से आगे बढ़ रहा है, यह समय से 7 दिन पहले ही मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश कर चूका है |
दक्षिण पश्चिम मॉनसून 11 जून, 2021 को मध्यप्रदेश के सीहोर, रायसेन, सागर, दमोह, उमरिया, जबलपुर,नरसिंगपुर, होशंगाबाद, हरदा जिलों में एवं उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों के साथ दक्षिणी गुजरात, दक्षिणी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के अधिकांश भागों और पश्चिम बंगाल के अधिकांश भागों में आगे बढ़ा है।
भारतीय मौसम विभाग IMD के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले 48 घंटों के दौरान गुजरात के कुछ और भागों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के शेष हिस्सों, समूचे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं।
यह भी पढ़े : मप्र में तय समय से छह दिन पहले आया मानसून
दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र को छोड़कर देश के शेष हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार 12 से 15 जून के दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा,खरगोन, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड,मुरैना, श्योपुर कला, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, बैतूल हरदा एवं होशंगाबाद जिलों में अधिकांश स्थानों पर तेज हवा एवं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वहीँ कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना भी है |
यह भी पढ़े : 24 घंटों में ही मानसून सक्रिय हो चुका है, यलो अलर्ट जारी
शेयर करे