इंदौर संभाग का खरगोन जिला अपनी सुर्ख लाल और तीखी लाल मिर्च के लिए एशिया व देश-विदेश में प्रसिध्द हैं।
खरगोन जिले में सुर्ख लाल मिर्च और तीखी लाल मिर्च का बंपर उत्पादन हो रहा हैं।
एशिया की सबसे बड़ी मिर्च मंडी खरगोन जिले के बेड़िया ग्राम में लगती हैं। इस लाल मिर्च को कई देशों में निर्यात (बेचा) किया जा रहा हैं।
खरगोन की तीखी लाल मिर्च
एशिया की सबसे बड़ी व प्रसिध्द मिर्च मंडी बेड़िया का आत्मनिर्भर भारत मिशन के लिए चयन किया गया हैं।
बेड़िया की बेहतरीन व उच्च क्वालिटी की लाल मिर्च यहां से देश-विदेशों में निर्यात की जाती हैं।
अपने स्वाद के लिए प्रसिध्द बेड़िया की लाल मिर्च को पूरे एशिया में भेजा जाता हैं।
रोजगार मिल रहा
खरगोन के किसान मिर्च की खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत बन रहे हैं।
बेड़िया गांव में प्रसिध्द इस मंडी से किसानों के साथ-साथ हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा हैं।
किसानों को निम्न फायदे हो रहे
- मिर्च की खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे किसान
- जिले की मिर्च कई देशों में की जा रही निर्यात, जिससे किसानों की आमदनी में हो रहा इजाफा
- आत्मनिर्भर भारत मिशन में हुआ बेड़िया मंडी का चयन
- जिले में सुर्ख लाल मिर्च और तीखी लाल मिर्च का हो रहा हैं बंपर उत्पादन
- खरगोन की तीखी लाल मिर्च मध्यप्रदेश के एक जिला एक उत्पाद में शामिल हैं
- खरगोन की तीखी लाल मिर्च एशिया में प्रसिध्द हैं
- मिर्च उद्योग से हजारों लोगों को मिल रहा रोजगार
यह भी पढ़े : सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश, जल्द पूरा होगा सर्वे का कार्य
यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा
शेयर करें