गेहूं उपार्जन को लेकर खाद्य विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार अब किसानों को एक ही स्थान पर अपनी पूरी उपज बेचने की पात्रता होगी।
आगामी 3 दिनों तक किसानों को सभी रकबे मिलाकर गेहूं विक्रय एक स्थान पर करने की पात्रता है, लेकिन मेसेज में कम मात्रा लाने के लिए जिक्र किया है, तो भी किसान वास्तविक रकबे की पूरी उपज बेच सकेगा।
इसके पश्चात किसानों को प्रत्येक खसरे वाले उपार्जन केंद्र से मेसेज भेजे जाएंगे।
यदि किसान एक स्थान पर संपूर्ण उपज विक्रय करना चाहता है, तो पात्रता रहेगी। इसलिए आगामी 2 से 3 दिवस में एसएमएस प्राप्त करने वाले किसान संबंधित केंद्र में ही उपज लेकर आएंगे।
कोरोना संक्रमण बचाव के लिए सभी किसान आवश्यक सोशल डिस्टेंडिंग एवं मास्क आदि का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे।
कोई भी किसान बिना एसएमएस प्राप्त किए उपार्जन केंद्रों पर उपज नहीं लेकर आएंगे।