मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में कृषि यंत्र एवं सिंचाई यंत्र के लिए पिछले वर्ष से लॉटरी सिस्टम लागू किया गया है। कम्प्यूटर के द्वारा लॉटरी के माध्यम से जिलेवार किसानों कि सूचि बनाई जाती है। इसी के आधार पर किसानों को कृषि यंत्र दिए जाते हैं।
लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों की सूचि जारी
इस वर्ष के कृषि यंत्र किसानों के लिए देने के लिए 13 जून 2020 से 22 जून 2020 तक आवेदन मांगे गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया था। 27 जून 2020 को लाँटरी सिस्टम के माध्यम से चयनित किसानों की सूचि जारी कर दी गई है।
इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किये गए थे आवेदन
13 जून 2020 से मध्य प्रदेश में राज्य के किसानों के लिए इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गए थे जो इस प्रकार है :-
- पावर वीडर
- लेजर लेंड लेवलर
- पावर टिलर – 8 बी.एच.पी. से अधिक
- क्लीनर – कम – ग्रेडर /मिनी दाल मिल
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल /जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- रेज्ड बेड प्लान्टर/रिजफर्रो प्लान्टर/मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर
- रोटावेटर
कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?
लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक दी गई है। किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल e-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूचि देखने के लिए पेज खुल जाएगा। याद रहे दिए जाने वाले सभी कृषि यंत्र “कृषि अभियांत्रिकी” विभाग द्वारा दिए जा रहें हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं।
कृषि यंत्र अनुदान हेतु चयनित किसान लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें
शेयर करे