किसानों के खातों में पैसा भेजा जा रहा है
उज्जैन की बड़नगर मंडी गेहूं की लोकवन किस्म का अधिकतम दाम 2440 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया.
देवास, खंडवा और राजगढ़ में कितना है दाम.
देश में सबसे अधिक गेहूं की सरकारी खरीद करने वाले राज्यों में शुमार मध्य प्रदेश में अब तक 39.82 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है.
यहां अभी 15 जून तक किसानों से सरकार गेहूं खरीदेगी. इस साल सरकार ने 129 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है.
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने बताया कि अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में किसानों को 4817 करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
भुगतान में पारदर्शिता के लिए पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) पोर्टल के जरिए किसानों के खातों में पैसा भेजा जा रहा है.
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2022-23 में गेहूं खरीद नीति को और अधिक सरल बनाने के लिए पॉलिसी में नए प्रावधान किए गए हैं.
किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन में नॉमिनी की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है. इसके तहत 28,298 नॉमिनी रजिस्टर्ड किए गए.
मध्य प्रदेश : ओपन मार्केट में कितना है दाम
- देवास की खातेगांव मंडी में 10 मई को गेहूं का अधिकतम रेट 2515 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- राजगढ़ की खुजनेर मंडी में 10 मई को गेहूं का अधिकतम दाम 2121 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- उज्जैन की बड़नगर मंडी में 09 मई को गेहूं की लोकवन किस्म का अधिकतम दाम 2440 रुपये प्रति क्विंटल था.
- धार जिले की बदनावर मंडी में लोकवन किस्म के गेहूं का अधिकतम रेट 09 मई को 2370 रुपये था.
- खंडवा मंडी में भी गेहूं की लोकवन किस्म का रेट 09 मई को 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था.
गेहूं की सफाई एवं ग्रेडिंग अनिवार्य
सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर बायोमेट्रिक डिवाईस की अनिवार्यता के साथ एसएमएस के स्थान पर स्लाट बुकिंग का प्रावधान किया गया है.
इसमें किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए खरीद केंद्र का खुद चयन किया जा सकेगा. किसानों की उपज की सफाई एवं ग्रेडिंग को अनिवार्य किया गया है.
किसानों को उनकी उपज के भुगतान को पारदर्शी बनाने के उदेश्य से आधार लिंक बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जा रहा है.
कितने केंद्रों पर हो रही है खरीद
उधर, किदवई ने बताया कि इस वर्ष 4225 केंद्रों पर खरीद जारी है.
इस वर्ष 19 लाख 76 हजार 628 किसानों ने उपज बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो पिछले वर्ष का 80 प्रतिशत है.
इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.
जबकि वर्ष 2021-22 में एमएसपी 1975 रुपये था. मध्य प्रदेश देश का प्रमुख गेहूं उत्पादक क्षेत्र है. यहां का शरबती गेहूं पूरे देश में मशहूर है.
source : tv9hindi
यह भी पढ़े : जानिए किस भाव पर मिलेगा यूरिया, डीएपी एवं एनपीके खाद
यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा
शेयर करे