हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पुलिस की नौकरी छोड़ किसान बना शख्स, कर डाली चंदन की खेती

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिर्फ 5 पौधे से से खेती की शुरुआत करने वाले अविनाश आज 10 राज्यों में 50 एकड़ में खेती कर रहे हैं.

बस अब वह चंद वर्षों का इंतजार कर रहे हैं. उनको उम्मीद है कि 10 साल पूरा होते ही करोड़ों की इनकम होगी.

 

10 राज्यों के 50 एकड़ क्षेत्र में चंदन की खेती

गोरखपुर जिले में एक जगह है पादरी बाजार. यहां का एक युवक इन दिनों खूब चर्चा में है.

वजह है सफेद चंदन की खेती, वो भी पुलिस की नौकरी छोड़कर.

साल 1998 में पुलिस सर्विस में आने के बाद अविनाश ने  वर्ष 2005 में खेती के लिए पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

सिर्फ 5 पौधे से से खेती की शुरुआत करने वाले अविनाश आज 10 राज्यों में 50 एकड़ क्षेत्र में सफेद चंदन की खेती कर रहे हैं.

बस अब वह चंद वर्षों का इंतजार कर रहे हैं. उनको उम्मीद है कि 10 साल पूरा होते ही करोड़ों की इनकम होगी.

 

साल 2012 में आया सफेद चंदन की खेती का विचार

अविनाश कुमार यादव के मुताबिक सफेद चंदन की खेती का विचार उनके मन में साल 2012 में आया था.

प्रयोग के तौर पर 5 से 7 पौधा अपने खेत में लगाया था. ये पौधे बेहद तेजी बढ़ने लगे.

इससे लगा कि आने वाले वक्त में इसकी खेती से काफी फायदा हो सकता है.

फिर  कर्नाटक से 50 सफेद चंदन के पौधा लेकर आए. एक पौधे की कीमत 200 रुपये थी.

 

बचपन से खेती की तरफ रूझान

अविनाश बताते हैं कि मेरा बचपन से रूझान खेती-किसानी तरफ रहा है.

अब तक देश के 80 कृषि विज्ञान केंद्र और 25 कृषि विश्वविद्यालय का दौरा करके खेती के नई-नई तकनीक की जानकारी ले चुका हूं. 

खेतों में जो चंदन के पौधे लगाए हैं. अब धीरे-धीरे पेड़ बनने की दिशा में हैं.

 

सफेद चंदन को देखभाल की अधिक जरूरत नही

अविनाश कहते हैं कि सफेद चंदन के पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं है.

बंजर जमीन पर भी इसकी की खेती की जा सकती है. इसको कम पानी की जरूरत होती है.

सफेद चंदन के पेड़ है की ऊंचाई 15 से 20 फीट होती है. और इसको तैयार होने में 15-20 साल लगते हैं.

सफेद चंदन को बढ़ने के लिए किसी सहायक पौधे की जरूरत होती है. अरहर के पौधे के तौर पर इसका उपयोग कर सकते हैं.

अरहर की फसल से चंदन को नाइट्रोजन तो मिलता ही है साथ ही इसके तने और जड़ों की लकड़ी में सुगंधित तेल का अंश बढ़ता जाता है.

 

कई प्रोडक्ट बनाने में काम आता है सफेद चंदन की खेती

 सफेद चंदन की इस्तेमाल औषधीय बनाने, साबुन, अगरबती, कंठी माला, फर्नीचर, लकड़ी के खिलौने, परफ्यूम, हवन सामग्री बनाने में होता है.

एक एकड़ जमीन पर सफेद चंदन के 410 पौधे लगाए जा सकते हैं.

पौधों के बीच कम से कम 10 फीट की दूरी होना जरूरी है.

एक एकड़ में सफेद चंदन के पौधे लगाने में करीब 1 लाख रुपये तक की लागत आती है.

 

एक पेड़ की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये

सफेद चंदन का एक पेड़ 10 से 12 साल 12 साल बाद कम से कम एक लाख रुपए का बिकता है.

अविनाश इस वक्त झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित 10 राज्यों में लगभग 50 एकड़ में सफेद चंदन की खेती कर रहे हैं.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन