5 आधुनिक तकनीक
अगर आप खेती करते हैं तो ऐसे में आप कृषि में इन 5 आधुनिक तकनीकों को अपनाकर कम निवेश में अच्छा फायदा पा सकते हैं.
बीते कुछ वर्षों में ‘आधुनिक तकनीक’ किसानों के लिए सफलता का वरदान साबित हुई है.
भारतीय किसानों ने खेती में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर अपना नसीब बदला है.
कृषि कार्य में उपयोगी आधुनिक विधियां यानि बेहतर बीजों का प्रयोग, उचित सिंचाई व रासायनिक खादों के प्रयोग से पौधों को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों की आपूर्ति व कीटनाशकों के प्रयोग से पौधों को लगने वाली बीमारियों व कीटाणुओं का नियंत्रण करना.
स्मार्ट डेयरी फार्मिंग
ये डिजिटल सेंसर तकनीक है. यह तकनीक पशुओं के व्यवहार पर नजर रखती है.
यानि स्मार्ट डेयरी फार्मिंग के जरिये किसान पशुओं की भूख-प्यास से लेकर सैर-सपाटे पर निकले पशुओं की लोकेशन भी जान सकते हैं.
आधुनिक डेयरी फार्मिंग के तहत पशुपालन संबधी कामों को तकनीक और मशीनों से जोड़ दिया जाता है, जिससे पशुपालकों के समय और संसाधनों की बचत हो सके.
स्मार्ट डेयरी फार्मिंग से दूध उत्पादन में कई गुना बढोत्तरी हो रही है.
इसी के साथ किसानों और पशुपालकों को भी आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है.
हाइड्रोपॉनिक्स
बढ़ती आबादी और खेती की लिए कम पड़ती ज़मीन को देखते हुए हाइड्रोपोनिक्स तकनीक बहुत ही कारगार है. इस तकनीक में मिट्टी की जरूरत नहीं होती है.
इस तकनीक का नाम है- हाइड्रोपोनिक्स विधि से खेती, जिसमें बिना खाद-मिट्टी के सिर्फ पानी के जरिये सब्जियों की फसल को बढ़ाया जाता है.
इस तकनीक में मिट्टी के बगैर, जलवायु को नियंत्रित करके खेती की जाती है.
हाइड्रोपोनिक खेती में केवल पानी में या पानी के साथ बालू और कंकण में पौधे उगाए जाते हैं.
उपजाऊ जमीन का सबसे बड़ा हल है ये तकनीक. इस तकनीक में प्लास्टिक के पाइप से चैंबर बनाया जाता है.
इसको दूर बैठे कहीं से भी कंट्रोल किया जा सकता है.
हाइड्रोपोनिक तकनीक से धनिया, टमाटर, पालक, खीरा, करेला, गुलाब, मिर्च इत्यादि सब्जियां उगाई जा सकती हैं.
ड्रोन तकनीक
कृषि ड्रोन खेती के आधुनिक उपकरणों में से एक है.
ड्रोन से बड़े क्षेत्रफल में महज कुछ मिनटों में कीटनाशक, खाद या दवाओं का छिड़काव किया जा सकता है.
यदि बड़े क्षेत्र में सिंचाई हो रही है, तो ड्रोन की मदद से निगरानी में मदद मिल सकती है.
इससे न सिर्फ लागत में कमी आएगी, बल्कि समय की बचत भी होगी. साथ ही सही समय पर खेतों में कीट प्रबंधन किया जा सकेगा.
वैसे, कृषि ड्रोन दूसरे ड्रोन जैसा ही है. इस छोटे यूएवी (मानव रहित विमान) को किसानों की जरूरतों के हिसाब से बदला जा सकता है.
हालांकि अब कई ड्रोन विशेष रूप से कृषि उपयोग के लिए ही विकसित किए जा रहे हैं.
सरकार ने देश में ही ड्रोन के विकास को बढ़ावा देने के लिए आयात पर भी रोक लगा दी है.
बायो-फ्लॉक तकनीक
बायोफ्लॉक तकनीक से किसान बिना तालाब की खुदाई किए एक टैंक में मछली पालन कर सकते हैं.
इस तकनीक को अपनाने से कम पानी और कम खर्च में अधिक से अधिक मछली उत्पादन किया जा सकता है.
यदि आप 1 लाख रुपए की लागत के साथ भी अगर मछली पालन का व्यवसाय शुरू करें तो आप लगभग 2 लाख रुपए तक का शुद्ध लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
नैनो यूरिया
नैनो तकनीक आधारित क्रांतिकारी कृषि आदान है, जो पौधों को प्रदान करता है.
मिट्टी और फसलों पर सफेद रंग के दानेदार यूरिया से नैनो यूरिया बचाव करता है.
यह नाइट्रोजन और दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर है. नैनो यूरिया को फसलों पर छिड़कने से फसल की पैदावार अच्छी होती है.
इससे फसलों पर कोई बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ता. यह फसलों को कीड़े और बीमारियों के खिलाफ सुरक्षा कवच है.
यह भी पढ़े : फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि आ रही करीब
यह भी पढ़े : अब कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने में ली जाएगी अंतरिक्ष विभाग की मदद
शेयर करें