मध्यप्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के आते ही प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
MP Weather Update
मध्य प्रदेश में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को डिंडोरी के रास्ते मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया. पहले ही दिन पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में भारी बारिश हुई.
अगले 48 घंटों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 8 जिलों में मानसून प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
शाजापुर और राजगढ़ में भारी बारिश के आसार हैं. छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. तापमान में गिरावट आ सकती है.
मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. शाजापुर, राजगढ़ में भारी बारिश हो सकती है.
जबकि भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में आंधी-तूफान के आसार हैं. वहीं ग्वालियर-दतिया में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि अब मानसून भोपाल, इंदौर, जबलपुर संभाग में पहुंचेगा. इसके बाद अन्य जिलों में आएगा. हालांकि ग्वालियर-चंबल में मानसून सबसे आखिर में पहुंच सकता है.
48 घंटे में इन शहरों में पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा और सतना में मानसून के पहुंचने की संभावना है.
इस दौरान सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और गुना के आसपास के इलाकों में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी.
आईएमडी ने अगले 24 घंटों में एमपी के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट और सिवनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़े : इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन करें