हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मानसून का गतिराेध फिर भी पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो रही बारिश

 

पूर्वी क्षेत्र में अब तक सात इंच तो एयरपोर्ट पर पौने दो इंच हुई बारिश।

 

मानसून की रफ्तार में अवरोध होेने के बावजूद इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सो में बारिश हो रही है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पाकिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिलहाल बारिश हो रही है।

इंदौर में बुधवार को आसमान में दिनभर बादल छाए रहे और दोपहर 12 बजे बाद शहर के पूर्वी हिस्से में बारिश शुरु हुई।

बादलों व बारिश के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट आई।

 

बुधवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 30.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था।

मप्र पाल्युशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक बुधवार दो बजे तक 12.25 मिमी (आधा इंच) बारिश दर्ज हुई।

पश्चिमी क्षेत्र में बारिश न होने के कारण एयरपोर्ट पर बुधवार को बारिश दर्ज नहीं हुई।

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक वर्तमान में अरब सागर के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ , इसके अलावा उप्र के ऊपर भी एक चक्रवाती घेरा बना हुआ।

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की अधिक पैदावार के लिए किसान रखें इन बातों का ध्यान

 

इसके अलावा पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।

यही वजह है कि ग्वालियर व चंबल संभाग को छोड़ इंदौर व प्रदेश के शेष हिस्सों में बारिश हो रही है और अगले दो से तीन दिन तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

सामान्यत: मानसून सीजन में पश्चिमी विक्षोभ इतने प्रभावशाली नहीं होते है लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावशाली होने से बारिश हो रही है।

 

शहर के पूर्वी व पश्चिमी हिस्से में बारिश में अंतर

पिछले कुछ वर्षों से शहर के पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में बारिश के वितरण में अंतर दिखाई दे रहा है।

बारिश के दिनों में जब कभी पलासिया व रीगल क्षेत्र में बारिश होती है तो एयरपोर्ट क्षेत्र में बारिश नहीं होती है।

यही वजह है इस वर्ष जून माह में अब तक एयरपोर्ट क्षेत्र में 44.3 (पौने दो इंच) तो रीगल क्षेत्र में 180 मिमी (सात इंच) बारिश दर्ज हुई है।

 

यह भी पढ़े :सब्सिडी पर आम की बागवानी और वाक इन टनल विथ सीडलिंग ट्रे खेती के लिए आवेदन करें

 

source

 

शेयर करे