मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डीप डिप्रेशन की वजह से बारिश कराने वाला स्ट्रॉन्ग सिस्टम फिर एक्टिव हो गया है।
सोमवार को बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
वहीं, इंदौर, उज्जैन समेत 22 जिलों में तेज बारिश होगी। इन जिलों में 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान जताया गया है।
भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और बाकी जिलों में भी गरज-चमक के साथ पानी गिरने के आसार हैं।
प्रदेश में 3 दिन स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दावले ने बताया कि सितंबर में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर अगले 24 घंटे के दौरान ज्यादा रहेगा।
प्रदेश में अब तक 34.5 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन के कोटे की 92% से अधिक है। 2.8 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा।
मंडला में सबसे ज्यादा 47 इंच पानी गिर चुका है। सिवनी में आंकड़ा 45 इंच से अधिक है। रीवा में सबसे कम 23 इंच बारिश ही हुई है।
प्रदेश के 10 जिलों में 40 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 47.19 इंच बारिश हुई है।
सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप- 10 जिलों में मंडला के अलावा सिवनी, सीधी, डिंडौरी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम और सागर हैं।
यह भी पढ़े : इस साल किसानों को मिलेगा 23 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा बारिश का दौर
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
अति भारी बारिश का अलर्ट
बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है।
कहीं-कहीं भारी बारिश
रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
हल्की बारिश, गरज-चमक
भोपाल, विदिशा, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
3 सितंबर को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
तेज बारिश का अलर्ट
सीहोर, बैतूल, हरदा, रतलाम, देवास, मंदसौर और भिंड में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
हल्की बारिश, गरज-चमक
भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
4 और 5 सितंबर को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
तेज बारिश का अलर्ट
मंदसौर, रतलाम, सागर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, उमरिया, सतना, रीवा और मैहर जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
हल्की बारिश, गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े : इस साल किसानों को मिलेगा 23 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण