हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

MP मानसून अपडेट : 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी होने से मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश होगी। गुना, सागर समेत 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।

भोपाल में सुबह से बादल छाए हैं। उधर, मुरैना में कुंवारी नदी उफान पर है। इससे अंबाह के भागीरथ का पुरा गांव में पानी भर गया। एसडीईआरएफ की टीम ने ग्रामीणों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

 

बारिश का अलर्ट

प्रदेश में अब तक सीजन की 73% बारिश ज्यादा हो गई है। अब तक 23.5 इंच बारिश होनी चाहिए, लेकिन 27.2 इंच पानी गिर चुका है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया, ‘पूर्व-उत्तर राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। यहीं से होते हुए मानसून ट्रफ गुजर रही है।

एक अन्य ट्रफ और 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। कल से सिस्टम कमजोर हो जाएंगे। अगले सिस्टम के एक्टिव होने तक प्रदेश में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति रहेगी।’

 

प्रदेश के डैमों में फिर बढ़ा पानी

बारिश का दौर थमने से प्रदेश के डैमों में पानी की आवक भी घट गई थी, लेकिन मंगलवार से पानी फिर से बढ़ने लगा है।

अब तक प्रदेश के सभी डैमों में 80 प्रतिशत तक पानी आ चुका है। इस कारण उनके गेट खोलने पड़े हैं।

इनमें कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा समेत अन्य डैम भी शामिल हैं।

 

अगले 3 दिन इन जिलों में बारिश का अलर्ट…

15 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

हल्की बारिश, गरज-चमक

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

भारी बारिश का अलर्ट

पूरे प्रदेश में भारी या तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।

 

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

भारी बारिश का अलर्ट

गुना, सागर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी मंडला और बालाघाट जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।

हल्की बारिश, गरज-चमक

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर रहेगा।

 

16 और 17 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

हल्की बारिश, गरज-चमक

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर रह सकता है।

भारी बारिश का अलर्ट

कहीं भी भारी या तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने अधिक उत्पादन देने वाली विभिन्न फसलों की 109 किस्में की जारी