हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

MP Weather : कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अधिकतम जिलों में मध्यम से तेज बारिश (गरज-चमक) दर्ज की गई है. उज्जैन, नाबदा, मुरैना में अधिकतम वर्षा दर्ज की गई है. सागर, गुना, शिवपुरी, शिवपुर कलां, मुरैना में ऑरेंज अलर्ट जारी है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि नीमच, भोपाल, मंदसौ, रतलाम, झबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, साजाहपुर, राजगढ़, सीहोर, देवास, अशोकनगर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, छतरपुर, सागर, मंडला, शिवपुरी, पांडुना में अगली 24 घंटों में मध्य से भरी वर्षा होने की संभावनाएं हैं.

 

चेतावनी जारी

अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावनाएं हैं. 24 घंटे बाद वर्षा में कमी दर्ज की जायेगी.

8 जुलाई के करीब भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर, और ग्वालियर संभाग में कई जगह पर भरी से भारी वर्षा की संभावनाएं.

मौसम विभाग के अनुसार महाकौशल, विंध्य, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आपको बता दें कि मानसून की एंट्री के साथ ही पूरे प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है.

इस समय मध्य प्रदेश में 2 वेदर सिस्टम एक्टिव नजर आ रहे हैं यही कारण है कि बारिश का दौर जारी है.

 

इन जिलों के में बारिश अलर्ट जारी

मौसम विभाग की तरफ से नीमच, श्योपुर, भिंड, शिवपुरी, रायसेन, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, पन्ना, छतरपुर, भोपाल में मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, समेत प्रदेश के सभी जिलों में आंधी गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 

इन जिलों में दर्ज की जा रही बारिश

प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो गई है. अधिकतम जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि शुक्रवार को गुना, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, भेड़ाघाट, श्योपुर कलां, कुनो, दमोह, पन्ना, मंडला, कान्हा, रतलाम, मंदसौर, धोलावाड में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावनाएं है.

उज्जैन, दतिया, डिंडोरी, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, राजगढ़, आगर, विदिशा, उदयगिरि, रायसेन, सांची, भीमबेटका, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, पेंच, नरसिंहपुर, कटनी, सागर, नीमच, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, रीवा, मऊगंज, सतना, चित्रकूट, मैहर, उमरिया और बांधवगढ़ में बिजली के साथ मध्यम गरज और बारिश होने की संभावनाएं हैं.

साथ ही शहडोल, अनुपपुर, सीधी, सिंगरौली, धार, शाजापुर, भोपाल, पचमढ़ी, उत्तरी सीहोर, बैतूल, खंडवा में आधी रात को बिजली के साथ हल्की आंधी आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

यह भी पढ़े : मुर्गी, भेड़, बकरी और सुकर पालन के लिए मिलेगा बैंक लोन और अनुदान