सावधान : अनुदान का ओ.टी.पी. किसी को न बताएं
यदि आपने म. प्र. कृषि अभियांत्रिकी विभाग से कृषि यन्त्र के अनुदान के लिए ई कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन किया है तो आपको विभाग द्वारा आपके मोबाइल नं पर एक ओ.टी.पी. नं. भेजा जाता है। यह ओ.टी.पी. नं. केवल आपके द्वारा उपयोग किये जाने के लिए है, इसे किसी भी विभागीय अधिकारी अथवा व्यक्ति को नहीं बताएं।
पोर्टल पर कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने कृषकों को इस सम्बन्ध में सावधान करते हुए बताया है कि विभाग की जानकारी में यह बात आयी है कि कुछ व्यक्ति विभागीय अधिकारी बनकर कृषकों से दूरभाष पर ओ.टी.पी. नं. मांग रहे हैं।
यह भी पढ़े : कीट-रोग एवं बारिश से हुए फसल नुकसान का मुआवजा