हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अब किसान समर्थन मूल्य से नीचे उपज नहीं बेचेगा

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

पहले किसान औने-पौने दामों में अपनी उपज बेच देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हमारी सरकार ने किसानों की उपज के लिए समर्थन मूल्य तय कर दिए हैं। अब कोई भी किसान समर्थन मूल्य से नीचे अपनी उपज नहीं बेचेगा।

 

पूर्व में जो व्यापारी सरसों 25 सौ रुपये के भाव में खरीद रहे थे, हमने उसका समर्थन मूल्य 45 सौ रुपये कर दिया है।

यह बात कृषि मंत्री कमल पटेल ने मनावर आगमन पर सोमवार को डाक बंगले पर पत्रकारों से चर्चा में कही। वे सपरिवार नर्मदा परिक्रमा पर निकले हैं। इसी के चलते वे मनावर भी पहुंचे।

कृषि मंत्री ने बताया कि मोदीजी का संकल्प है कि किसानों की आय वर्ष 2022 में दोगुनी हो। जबकि प्रदेश सरकार ने इसी वर्ष में ही किसानों की आय को दोगुनी करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

किसानों की खेती को लाभ का उद्योग बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का भी कहना है कि अब एक भी किसान आत्महत्या नहीं करेगा। आने वाले समय में किसान अपनी उपज एमआरपी में ही बेचेगा और कोई भी मंडी बंद नहीं होगी।

पटेल ने बताया कि इस वर्ष चना, मसूर और सरसों की पैदावार 80 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है। बड़े व्यापारी ज्यादा लाभ ना उठा पाएं और छोटे किसानों को लाभ मिले, इसकी हमने पूरी व्यवस्था की है।

 

उन्होंने बताया कि अब खाद, बीज व दवाई के लिए किसानों को स्मार्ट कार्ड बनाकर दे रहे हैं, जिससे उन्हें एक ही जगह सभी सामग्री उपलब्ध हो जाएगी।

 

यह भी पढ़े : जानिए मध्यप्रदेश में किसान कब से बेच सकेंगे समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों

 

source : naidunia

 

शेयर करे