PM KISAN इस साल 20 फरवरी तक के आंकड़े के मुताबिक 8.46 करोड़ किसान परिवारों को इस योजना के तहत लाभ मिला है।
केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि उसने अपनी महत्वाकांक्षी योजना PM-KISAN के तहत अबतक किसानों के खातों में 50,850 करोड़ रुपये भेजे हैं। कृषि मंत्रालय ने इस स्कीम को शुरू करने के एक साल पूरे होने पर इस योजना के तहत हुई प्रगति से जुड़ा ब्योरा साझा किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इस योजना की औपचारिक शुरुआत की थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6,000 रुपये हस्तानांरित करती है। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को तीन बराबर किस्त में रुपये भेजे जाते हैं।
आठ करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा PM KISAN योजना का लाभ
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘केंद्र की नई योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की पहली वर्षगांठ 24 फरवरी, 2020 को है।’
मंत्रालय ने कहा है कि सरकार इस योजना के तहत पहले ही 50,850 करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी कर चुकी है।
कहा है कि देश के सभी किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ इस योजना की शुरुआत की गई थी।
वित्त वर्ष 2015-16 के एग्रीकल्चर सेंसस के मुताबिक इस योजना का लाभ देश के करीब 14 करोड़ किसानों को मिलने का अनुमान है।
source:jagran.com
ये भी पड़े : अब किसानो के KCC खाते से नहीं कटेगा पैसा