हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक होगा आलू एवं प्याज का उत्पादन

 

बागबानी फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान

 

इस वर्ष देश में पिछले वर्ष की तुलना में आलू एवं प्याज का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रहने का अनुमान है | प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग ने विभिन्न बागवानी फसलों का सर्वे रिपोर्ट जारी कर दी है |

इस रिपोर्ट में बागवानी के क्षेत्र में खेती का रकबा तथा उत्पादन में भी बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया है | इस रिपोर्ट में फल, सब्जी तथा आलू एवं प्याज के अलावा अन्य फसलों को शामिल किया गया है | यह रिपोर्ट राज्य सरकार की एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार जारी की गई है |

 

यह भी पढ़े : गेहूं खरीदी में फिर पंजाब से आगे निकला एमपी

 

कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग ने फलों के साथ–साथ मसालों, सब्जियों तथा फूलों के लिए भी अग्रिम अनुमान जारी किए है | सर्वे रिपोर्ट वर्ष 2019–20 तथा 2020–21 के बीच जारी की गई है | जो इस प्रकार है :-

 

वर्ष 2019–20 (अंतिम अनुमान) के मुताबिक बागवानी फसलों का उत्पादन

  • बागवानी के क्षेत्र में वर्ष 2019–20 में वर्ष 2018–19 के मुकाबले 3.12 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है | जहाँ वर्ष 2018–19 के फलों का उत्पादन 97.97 मिलियन टन हुआ था वहीँ वर्ष 2019–20 में 102.33 मिलियन टन प्राप्त किया गया है |
  • सब्जियों के उत्पादन में भी वृद्धि देखी गई है | वर्ष 2018–19 में सब्जियों का कुल उत्पादन 183.17 मिलियन टन के मुकाबले वर्ष 2019–20 में उत्पादन बढ़ कर 188.91 मिलियन टन होने का अनुमान है |
  • प्याज के उत्पादन में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है | देश भर में वर्ष 2018–19 में प्याज का उत्पादन 22.82 मिलियन टन तथा जो बढ़कर 26.09 मिलियन टन होने का अनुमान है |
  • इसी प्रकार आलू का उत्पादन 2018–19 में 50.90 मिलयन टन की तुलना में वर्ष 2019–20 में 48.56 मिलयन टन उत्पादन होने का अनुमान है |

 

यह भी पढ़े : पशुपालन – डेयरी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : श्री चौहान

 

वर्ष 2020–21 (पहला अग्रिम अनुमान) के अनुसार बागवानी फसलों का उत्पादन

  • बागवानी के क्षेत्र में पिछले वर्ष के मुकाबले उत्पादन बढने का अनुमान लगाया गया है | वर्ष 2020–21 में कुल बागवानी क्षेत्र में उत्पादन 326.58 मिलियन टन होने का अनुमान है जो वर्ष 2019–20 में 320.77 मिलियन टन था | यह बढ़ोतरी पिछले वर्ष के मुकाबले 5. 81 मिलियन टन अधिक है जो 1.8 प्रतिशत होने का अनुमान है |
  • इसके साथ ही फलों, सब्जियों , मसालों तथा फूलों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है |
  • फलों के उत्पादन जो वर्ष 2019–20 में 102.03 मिलियन टन थी वह बढ़कर 103.23 मिलियन टन होने का अनुमान है |
  • सब्जी के क्षेत्र में वर्ष 2019 में 188.91 मिलियन टन की तुलना में वर्ष 2020–21 में 193.61 मिलियन टन होने का अनुमान है |
  • प्याज का उत्पादन वर्ष 2019–20 में 26.03 मिलियन टन की तुलना में वर्ष 2020–21 में 26.29 मिलियन टन होने का अनुमान है |
  • इसी प्रकार आलू के उत्पादन में भी वृद्धि देखी जा रही है | वर्ष 2019–20 में आलू का उत्पादन 48.56 मिलियन टन था जो वर्ष 2020–21 में बढ़कर 53.11 मिलियन टन होने का अनुमान है |

 

अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि या गिरावट देखने के लिए क्लिक करें

 

source : kisansamadhan

 

शेयर करे