नारियल के छिलके से बनी खाद एक प्राकृतिक उपाय है, जो खेतों में मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने, पौधों का पोषण करने और उनकी वृद्धि में अहम रोल आदा करता है. नारियल के छिलके (Coconut Peel) में कई पोषक तत्व और मिट्टी को स्थिर रखने वाली कई प्रकार की गुणकारी धातुएं मौजूद होती है.
पेड़-पौधों के लिए है बेहद फायदेमंद
नारियल के छिलके से बनी ऑर्गेनिक खाद खेतों में बेहद लाभकारी साबित हो रही है.
इस ऑर्गेनिक खाद को बनाने के लिए एक अद्भुत और प्राकृतिक विकल्प है.
छिलके (Peel) से बनी खाद एक प्राकृतिक उपाय है, जो खेतों में मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने, पौधों का पोषण करने और उनकी वृद्धि में अहम रोल आदा करता है.
नारियल के छिलके में कई पोषक तत्व और मिट्टी को स्थिर रखने वाली कई प्रकार की गुणकारी धातुएं मौजूद होती है.
नारियल का हर एक हिस्सा लाभकारी
देश के लगभग सभी घरों में पके नारियल का उपयोग किया जाता है, अधिकतर लोग खाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं या फिर पूजा-पाठ के कामों में भी इसका उपयोग किया जाता है.
नारियल एक ऐसा फल है, जिसका लगभग हर एक हिस्सा बेहद लाभकारी माना जाता है.
भारत में नारियल का अधिकतर उपयोग क्रीम, पानी और गुदा बनाने के लिए किया जाता है.
नारियल का छिलका ज्यादातार लोग बेकार समझ कर फेक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके छिलके का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है.
यह भी पढ़े : सहजन की खेती से किसानों की होगी लाखों में कमाई
पेड़-पौधों के लिए फायदेमंद
नारियल के छिलके से बनी खाद पेड़-पौधों के लिए बेहद लाभकारी मानी जाती है.
छिलके में पोटेशियम, नाइट्रोजन, फास्फोरस, कॉपर और जिंक समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो मिट्टी की गुणवत्ता, पौधों का पोषण और वृद्धि में फायदेमंद साबित होती है.
छिलके से बनी खाद का उपयोग केवल पौधों के लिए ही नहीं किया जा सकता है, बल्कि आप इसका इस्तेमाल भूमि को स्वास्थ्य को बनाए रखने में कर सकते हैं.
आइये जानते हैं, नारियल के छिलकों से ऑर्गेनिक खाद कैसे बनाई जा सकती है.
कैसे बनाए नारियल के छिलके से खाद?
नारियल के छिलके से ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए आपको पहले इसके छिलकों को बारीक तोड़ लेना है या फिर मिक्सर में पीसकर इसका पाउडर बना लेना है.
अब आपको इसमें थोड़ा पानी लेना है और इसे छोड़ देना है. ऐसा करने के बाद नारियल का छिलका कंपोस्ट होना शुरू हो जाएगा.
इसके बाद जब नारियल के छिलकें काले पड़ने लग जाएं, तो आपको इन्हें धूप में रख देना चाहिए.
छिलकों से बनाई गई खाद में से जब रेशे बाहर आने लगे, तो आपको इसका इस्तेमाल पेड़-पौधों की मिट्टी में करना चाहिए.
आपको खेत की आवश्यकता के अनुसार इस ऑर्गेनिक खाद को मिट्टी में बिखर देना है.
यह भी पढ़े : किन किसानों को मिलेगी 17वीं किस्त? ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस