मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के 35 जिलों में बारिश (ओले का अलर्ट) की संभावना जताई है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम.
बारिश का दौर
मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है.
बारिश से जहां एक ओर आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर बेमौसम बारिश से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए (ओले का अलर्ट) अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 24, 25 और 26 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत 35 जिलों में बारिश हो सकती है.
इस दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
- मौसम विभाग के मुताबिक आज 25 अप्रैल को भोपाल, हरदा, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम,
- झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, रतलाम, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास,
- हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुुर्णा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर,
- रायसेन, दमोह, सागर, विदिशा, अशोकनगर, गुना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ में बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़े : किन किसानों को मिलेगी 17वीं किस्त? ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस