एमपी मौसम विभाग ने 9 मार्च तक तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है।
आज मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश की संभावना है।
ग्वालियर में 7 और 8 मार्च पर तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
वही शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना में 8 मार्च तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है। 10 मार्च तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है।
10 के बाद बदलेगा मौसम
होली से पहले मध्य प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है।
तेज हवा, ओलावृष्टि और बारिश ने जहां एक तरफ तपती गर्मी और बढ़ते तापमान से आमजन को राहत दिलाई है वही दूसरी तरफ ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।
इधर, एमपी मौसम विभाग ने 9 मार्च तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया है।
आज मंगलवार 7 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
10 के बाद फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
9 मार्च तक जारी रहेगी बारिश
एमपी मौसम विभाग ने 9 मार्च तक तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है।
आज मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश की संभावना है।
ग्वालियर में 7 और 8 मार्च पर तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
वही शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना में 8 मार्च तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है। 10 मार्च तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
- भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो सकती है।
- यहां हवा की रफ्तार भी सामान्य से ज्यादा हो सकती है। कहीं-कहीं 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार होगी।
- अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ चमक-गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
- इंदौर में मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा होने की संभावना है।
क्या कहता है एमपी मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में 2 सिस्टम एक्टिव है। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है।
उसके प्रभाव से गुजरात पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इन दो मौसम प्रणालियों के कारण हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है।
निचले स्तर पर हवा का रुख उत्तरी तो ऊंचाई पर दक्षिणी हवा चल रही है, ऐसे में विपरीत दिशाओं की हवाओं के टकराव के कारण मौसम बार बार बदल रहा है।
आज एक वेदर सिस्टम 7 ईस्ट एमपी में गुजरेगा और फिर 8 मार्च तक छत्तीसगढ़ पहुंचेगा, ऐसे में प्रदेश में 10 मार्च तक बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन 9 मार्च को दोपहर बाद मौसम सामान्य होने लगेगा।
ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का सर्वे करवाएगी एमपी सरकार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया है कि ओलावृष्टि का आवश्यक सर्वे करवाया जाएगा।
सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कुछ स्थानों में ओला वृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है।
मेरे किसान भाई-बहन चिंता न करें, राज्य सरकार आपके साथ है। शीघ्र ही ओला वृष्टि से हुई फसलों के नुक़सान का सर्वे कराया जाएगा।
किसानों के हित में सहायता देने का कार्य भी किया जाएगा।
बता दे कि ओलावृष्टि से मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल समेत कई जिलों में गेहूं-चने की फसलें बिछ गई हैं और बर्बाद हो गई।
यह भी पढ़े : 4 से 8 मार्च के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश
यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा
शेयर करें