हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

MP में आज और कल भी बारिश : ग्वालियर-चंबल छोड़ प्रदेशभर में रिमझिम

भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के मौसम का हाल

 

मध्यप्रदेश में साइक्लोन मैंडूस का असर नजर आने लगा है। सीजन में पहली बार दिन में लोगों को ठंड का एहसास हुआ।

मंगलवार को तो सूरज भी नहीं निकला। ऐसे में दिन का पारा रात के बराबर हो गया है।

दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि रात में 15 से 20 डिग्री न्यूनतम तापमान है।

 

भोपाल तो बीते तीन साल में सबसे सर्द हो गया। दिन का अधिकतम तापमान मंगलवार को 18.2 डिग्री तक ही चढ़ सका।

इससे पहले वर्ष 2019 में दिन का पारा 6 दिसंबर को 17.9 डिग्री सेल्सियस इससे कम था।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह से जानते हैं कि 48 घंटे तक प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा।

हालांकि ग्वालियर-चंबल पर इस सिस्टम का असर नहीं पड़ा है।

 

तापमान की गिरावट दर्ज

वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि अरब सागर के पूर्वी मध्य हिस्से में मैंडूस सक्रिय है।

दक्षिण पूर्वी और दक्षिण पश्चिमी के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही थी। अब अरब सागर से भी नमी मिल रही है।

सके कारण इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम, शहडोल और सागर भोपाल के नवीबाग, दमोह, बैतूल और छिंदवाड़ा में बारिश ज्यादा हुई।

इन इलाकों में 5 से 6 डिग्री के तापमान की गिरावट दर्ज की गई है।

 

यहां हल्की से मध्यम बारिश

नर्मदामपुरम, इंदौर, रायसेन, भोपाल, सीहोर, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में कहीं-कहीं बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हो सकती है।

 

इंदौर और उज्जैन में भी तेज बारिश

मंगलवार दोपहर बाद इंदौर में भी तेज बारिश हुई। इससे ठंडक भी बढ़ गई। इंदौर के पश्चिम इलाके में तेज बारिश हुई।

राउ बायपास के साथ कैंट रोड सेमत आसपास के इलाकों में करीब आधे घंटे तक पानी गिरा।

 

यहां गिरा दिन का पारा

बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन मैंडूस के असर से मध्यप्रदेश में सीजन में दूसरी बार मावठा गिरा।

आज भोपाल में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, जबलपुर में भी मावठा गिरा।

भोपाल में चौबीस घंटों के दौरान आध इंच बारिश हो गई। इससे मंगलवार को दिन का पारा 9 डिग्री गिरकर 18.8 डिग्री सेल्सियस आ गया।

रात का पारा 16.2 डिग्री रहा। रात के बराबर दिन का पारा आ गया

इंदौर में भी दिन का पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस आ गया।

उज्जैन में तो दिन का पारा सबसे ज्यादा 10 डिग्री सेल्सियस गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

धार, ग्वालियर, पचमढ़ी, रतलाम, सागर, सतना, में 2 से लेकर 6 डिग्री तक पारा गिर गया।

यह भी पढ़े : फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि आ रही करीब

 

यह भी पढ़े : गौमूत्र से बनाई गई हाइड्रोजन और बिजली

 

शेयर करें