जानें बीजों पर 75% सब्सिडी लेने के लिए कहां करें आवेदन।
किसानों के लिए आज हम एक लाभकारी योजना की जानकारी लेकर आए हैं। जिसमें आपको बता दे की मध्य प्रदेश से राज्य सरकार द्वारा किसानों को उन्नत किस्म के बीच दिए जा रहे हैं।
ताकि किसान अच्छे पैदावार के साथ तगड़ी कमाई कर सके। दरअसल सरकार उन किसानों की मदद करना चाहती है जो उन्नत किस्म के बीज नहीं खरीद पा रहे हैं, आर्थिक रूप से वह सक्षम नहीं है तो उन्हें पुराने बीजों के बदले उन्नत किस्म के बीज दिए जा रहे हैं।
इस योजना के अंतर्गत बीजों पर 75% की सब्सिडी मिलेगी। तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं यह योजना क्या है, इसके अंतर्गत क्या लाभ मिलेगा, कौन-से लोग पात्र होंगे और आवेदन कैसे करना है।
सूरज धारा योजना
सूरज धारा योजना बीजों से जुडी योजना है। इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को अलाभकारी बीज के बदले में लाभकारी दलहनी/तिलहनी फसलों के उन्नत बीज दिए जाएंगे।
जिनसे किसानों को अधिक पैदावार मिलेगी। इसके अंतर्गत एक हेक्टेयर की सीमा तक के लिए उन्हें बीज दिए जाएंगे। जिसमें पुराने बीज के बदले में उन्नत किस्म का बीज उन्हें दिया जाएगा।
लेकिन अगर किसान अपनी इच्छा अनुसार कोई फसल के बीज लेना चाहते हैं तो बीज की वास्तविक कीमत का 25% उन्हें देना होगा जबकि 75% सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
इस तरह यहां पर किसानों की धारित जमीन का 1 /10 क्षेत्र आधार या प्रमाणित बीज का 75% अनुदान मिलेगा। चलिए इस योजना के लिए जानते हैं कौन से किसान पात्र होंगे।
इन किसानों को मिलेगा लाभ
यह योजना मध्य प्रदेश राज्य के जरूरतमंद किसानों के लिए शुरू की गई है जो की उन्नत किस्म के बीज नहीं खरीद पा रहे हैं।
दरअसल इस योजना के लिए पात्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लघु एवं सीमांत किसान होंगे।
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि यह योजना मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लागू है।
लाभ लेने के लिए यहां करें संपर्क
अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और ऊपर बताई गई पात्रता रखते हैं।
इस योजना के लिए इच्छुक है तो आप इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी ग्रामीण कृषि उत्पादन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : पीएम किसान निधि की अगली किस्त जारी होने से पहले कर लें ये काम