हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान सम्मान निधि के लिए होगा सोशल ऑडिट

 

सोशल ऑडिट

 

पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों के सत्यापन के लिए सोशल ऑडिट करवाया जाएगा।

इसके लिए ग्रामसभा का आयोजन कर लाभान्वित हितग्राहियों की सूची का वाचन व अपात्र हितग्राहियों के संबंध में ग्रामवासियों को अवगत कराना व छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने इस कार्य को करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

ई-केवाईसी आधार अनिवार्य

पिछले साल केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी आधार अनिवार्य कर दिया था।

आधिकारिक वेबसाइट कहती है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर पर ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।

वहीं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें। इस काम को आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से पूरा कर सकते हैं।

 

पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कैसे पूरा करें

  1. सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  2. अब दायीं ओर किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  4. आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें।
  5. सब कुछ ठीक रहा तो ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा। अगर अमान्य हो गया, तो आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा।

 

यह भी पढ़े : e uparjan mp किसान ऑनलाइन पंजीयन समर्थन मूल्य खरीदी | 2022-23

 

यह भी पढ़े : इस तारीख को आएगा बैंक खातों में फसल बीमा का पैसा

 

शेयर करे