खंडवा ।
किसान खेतों से सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचने लगे
मौसम खुलते ही किसान खेतों से सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचने लगे हैं। यही कारण है कि आवक बढ़ रही है।
हालांकि उपज के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं।
मौसम खुलते ही किसान खेतों से सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचने लगे हैं। यही कारण है कि आवक बढ़ रही है।
हालांकि उपज के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं। नीलामी में उच्चतम भाव पांच हजार रुपये क्विंटल से अधिक नहीं लग रहे हैं।
कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की आवक तीन से चार हजार क्विंटल की प्रतिदिन हो रही है। मंगलवार को 3100 क्विंटल आवक हुई।
उच्चतम भाव 5400 रुपये क्विंटल रहे, जबकि न्यूनतम तीन हजार रुपये और माडल भाव 4530 रुपये क्विंटल रहे।
नीलामी के दौरान सोयाबीन की उपज के कम भाव लगने से किसान खुश नहीं हैं।
कम नमी वाली उपज भी मंडी में पांच से साढ़े पांच हजार रुपये क्विंटल तक ही बिक रही है।
भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष सुभाष पटेल ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व यह कहा जा रहा था कि बारिश होने की वजह से किसान अत्यधिक नमी वाली सोयाबीन बेचने के लिए ला रहे हैं इसलिए कम भाव लग रहे हैं।
अब तो मौसम पूरी तरह से साफ है, फिर भी किसानों की उपज के भाव नहीं बढ़े हैं। व्यापारी मनमाने बोली लगाकर उपज खरीद रहा है।
यह रही आवक
सोयाबीन के अलावा 800 क्विंटल गेहूं की भी आवक हुई।
उच्चतम भाव 2047 रुपये क्विंटल, न्यूनतम 1855 और माडल भाव 1890 रुपये क्विंटल रहे।
इसी तरह मक्का 140 क्विंटल आया। उच्चतम भाव 1500 रुपये क्विंटल, न्यूनतम 1010 रुपये तथा माडल भाव 1148 रुपये क्विंटल रहे।
चना, मूंग, और उड़द की भी आवक मंडी में न्यूनतम रही।
दो दिन नहीं खुलेगी मंडी
मंडी प्रशासन की ओर से किसानों को बताया गया है कि छह अक्टूबर को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या होने से मंडी बंद रहेगी।
इसी तरह सात अक्टूबर को अग्रसेन जयंती पर भी मंडी में नीलामी नहीं होगी।
यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में
यह भी पढ़े : ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों को सरकार दे रही है मुफ्त बीमा
यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा
शेयर करे