हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सब्सिडी पर औषधीय फसलों की खेती करने के लिए आवेदन करें

मध्य प्रदेश में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए औषधीय एवं सुगन्धित फसल क्षेत्र विस्तार योजना के अंतर्गत किसानों को अनुदान देती हैयोजना के तहत कृषक को स्वेच्छा से क्षेत्र के अनुकूल औषधीय एवं सुगंधित फसल के क्षेत्र विस्तार हेतु फसलवार 20 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान देय है प्रत्येक कृषक को योजनान्तर्गत 0.25 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर तक लाभ देने का प्रस्ताव है

 

आवेदन इन औषधीय फसलों के लिए कर सकते हैं

  • अश्वगंधा
  • तुलसी
  • स्टीविया
  • सतावर
  • कालमेघ
  • गुग्गल

 

राज्य योजना घटक जिला वर्ग
मध्यप्रदेश
 
औषधीय एवं सुगंधित फसल क्षेत्र विस्तार योजना
 
अश्वगंधा, तुलसी, स्टीविया श्योपुर  सभी वर्ग
सतावर श्योपुर  समान्य
कालमेघ, तुलसी, स्टीविया शिवपुरी सभी वर्ग
गुग्गल मुरैना समान्य
स्टीविया अनुपपुर सभी वर्ग

 

आवेदन कब कर सकते हैं ?

औषधीय एवं सुगन्धित फसल क्षेत्र विस्तार योजना के लिए राज्य के किसानों के लिए 15/06/2020 से दोपहर 11:00 बजे से आवेदन शुरू किया जायेगा

आवेदन लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहेगा तथा लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन को लिया जायेगा

 

आवेदन कहा करे ?

मध्य प्रदेश में किसानों को आवेदन  उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश की वेबसाइट  https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/   पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं।

शेयर करे