हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

 

आने वाले दिनों में इन जगहों पर हो सकती है बारिश

 

11 से 15 दिसम्बर के लिए मौसम पूर्वानुमान

 

हिमालय के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी के बाद अब देश के अन्य राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदल गया है | देश के कई उत्तरी राज्यों में भी कई स्थानों पर बूंदा-बांदी का सिलसिला जारी है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है |

 

यह भी पढ़े : एमएसपी पर 10 हजार करोड़ से अधिक की कपास खरीद

 

मौसम विभाग के अनुसार 11 एवं 12 दिसम्बर को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है |

 

अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और 13 से 15 दिसंबर, 2020 के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में छिटपुट वर्षा / गरज के साथ बारिश हो सकती है |

 

यह भी पढ़े : दिसम्बर का मौसम

 

मध्यप्रदेश राज्य में इन जगहों पर हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा,सिहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर,बडबानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, सागर, छतरपुर, सागर, दमोह, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद आदि जिलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवा एवं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है |

 

 

 

शेयर करे