11 और 12 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर से बादल छाएंगे।
13 अप्रैल से फिर बादल छाने की संभावना है, इसका असर प्रदेश के नर्मदापुरम, बुरहानपुर, रायसेन और खंडवा में भी देखने को मिल सकता है।
15 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्के बादल रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है।
3 दिन तक छाए रहेंगे बादल, बूंदाबांदी के संकेत
मध्य प्रदेश के मौसम में बार बार बदलाव देखने को मिल रहा है।
कभी तेज गर्मी और तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है, वही दूसरी तरफ बादल छाने के साथ बारिश राहत दे रही है।
एमपी मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती घेरे के प्रभाव के चलते 15 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है.
और भोपाल समेत कई जिलों में 14 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
16 अप्रैल को फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिलेगा।
16 को एक्टिव नया सिस्टम
एमपी मौसम विभाग की मानें तो 11 और 12 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर से बादल छाएंगे।
13 अप्रैल से फिर बादल छाने की संभावना है, इसका असर प्रदेश के नर्मदापुरम, बुरहानपुर, रायसेन और खंडवा में भी देखने को मिल सकता है।
15 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्के बादल रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान पारा भी बढ़ेगा।
15 अप्रैल तक जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
वहीं 16 अप्रैल से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिसका असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है।
जानें एमपी के 4 बड़े शहरों के मौसम का हाल
एमपी मौसम विभाग की मानें तो भोपाल में 14 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है।
इंदौर में मंगलवार को हल्के बादल छाएंगे और दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है।
15 अप्रैल से सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है।
जबलपुर सहित संभाग के जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं।वही ग्वालियर में 11 अप्रैल को तापमान में वृद्धि के आसार हैं।
राजस्थान की गर्मी के असर से ग्वालियर चंबल संभाग में 3-4 डिग्री सेल्सियस तापमान वृद्धि के आसार हैं।
यह भी पढ़े : युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही हर महीने दिए जाएँगे 8 हजार रुपए
यह भी पढ़े : क्या केसीसी कार्ड धारक किसान की मृत्यु के बाद कर्जमाफी दी जाती है?
शेयर करें