हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

आज भी मप्र के कई इलाकों में आंधी-बारिश के आसार

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

तीन वेदर सिस्टम सक्रिय

 

वर्तमान में सक्रिय तीन वेदर सिस्टम सक्रिय रहने के कारण राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी-बारिश की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर रहे है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम का इस तरह का मिजाज 21 मार्च तक बना रहने की संभावना है। 21 मार्च को ही एक नए पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इसका प्रभाव 23 मार्च से दिखने लगेगा।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्‍ठ विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है। पूर्वी राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।

इसी तरह मराठवाड़ा पर भी ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। हवा का रुख भी दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। इस वजह से हवा के साथ वातावरण में बड़े पैमाने पर नमी आ रही है। इस वजह से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं।

 

यह भी पढ़े : ड्रिप-स्प्रिंकलर मिनी स्प्रिंकलर के लिए उद्यानिकी विभाग देगा अनुदान

 

मौसम विज्ञानी साहा के मुताबिक वर्तमान में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सुबह के वक्त आंशिक बादल होने के बाद भी धूप निकलती है। इसकी वजह से दोपहर तक उमस महसूस होने लगती है और धूप भी चुभने लगती है।

उधर वातावरण गर्म होने के कारण शाम के समय गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार बन जाते हैं। शुक्रवार को भी मप्र में राजधानी भोपाल सहित कई स्थानों पर आंधी चलने के साथ बरसात होने की संभावना है।

 

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार 16 से 20 मार्च के दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा,खरगोन, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, उमरिया, अनूपपुर, शाडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, बैतूल हरदा एवं होशंगाबाद जिलों में कही-कहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है |

 

राज्य में वर्षा का व्यापक असर 18 एवं 20 मार्च के दौरान देखने को मिलेगा |

 

यह भी पढ़े : 16 से 20 मार्च के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश

 

शेयर करे