हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

15 से 17 सितम्बर के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

बीते एक सप्ताह से देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश का दौरा जारी हैजिससे किसानों को काफी राहत मिली है। फिर भी अभी बारिश का आँकड़ा सामान्य से कम पर ही बना हुआ है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा बल्कि इसकी तीव्रता में भी वृद्धि होगी।

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर आज स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (Well Marked Low) बन गया है।

जो आगे उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। जिससे पूर्वीमध्य एवं पश्चिमी भारत में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी।

 

मौसम चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में 14-15, मध्य भारत में 14-17 और पश्चिमी भारत में 15-18 सितम्बर तक मानसून सक्रिय रहेगा।

जिसके चलते झारखंडपश्चिम बंगालमध्य प्रदेशविदर्भ, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डउत्तरी राजस्थान एवं बिहार राज्यों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार 15 से 17 सितंबर के दौरान मध्यप्रदेश के

  • भोपालविदिशारायसेनसिहोरराजगढ़नर्मदापुरमबैतूलहरदाबुरहानपुरखंडवा
  • खरगोनबड़वानीअलीराजपुरझाबुआधारइंदौररतलामउज्जैनदेवासशाजापुरआगरमालवामंदसौरनीमचगुना
  • अशोक नगरशिवपुरीग्वालियरदतियाभिंडमुरैनाशयोपुर कलासिंगरौलीसीधीरीवासतनाअनुपपुरशहडोलउमरियाडिंडोरीकटनी
  • जबलपुरनरसिंहपुरछिंदवाड़ासिवनीमंडलाबालाघाटपन्नादमोहसागरछतरपुरटीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्य वर्षा होने की संभावना है।

वहीं 14 से 16 सितम्बर के दौरान अनेक स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन