बीते एक सप्ताह से देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश का दौरा जारी है, जिससे किसानों को काफी राहत मिली है। फिर भी अभी बारिश का आँकड़ा सामान्य से कम पर ही बना हुआ है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा बल्कि इसकी तीव्रता में भी वृद्धि होगी।
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर आज स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (Well Marked Low) बन गया है।
जो आगे उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। जिससे पूर्वी, मध्य एवं पश्चिमी भारत में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी।
मौसम चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में 14-15, मध्य भारत में 14-17 और पश्चिमी भारत में 15-18 सितम्बर तक मानसून सक्रिय रहेगा।
जिसके चलते झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, विदर्भ, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, उत्तरी राजस्थान एवं बिहार राज्यों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार 15 से 17 सितंबर के दौरान मध्यप्रदेश के
- भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा,
- खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर–मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना,
- अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शयोपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी,
- जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्य वर्षा होने की संभावना है।
वहीं 14 से 16 सितम्बर के दौरान अनेक स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।