हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

यहां के किसान लगाते हैं बेमौसम की सब्जियां और इस खास ट्रिक से कमाते हैं अच्छा पैसा

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कोरोना ने पूरी दुनिया को संकट में डाल दिया है.

 

खास तौर पर कारोबार पर इसका काफी असर पड़ा है. कई लोग बेरोजगार हो गए और खास तौर पर मजदूरों ने अपने गांवों की ओर पलायम कर लिया.

ऐसी स्थिति में उनकी आजीविका का सहारा बना कृषि. लोगों ने कृषि का सहारा लिया और अब वो पहले से भी ज्यादा अच्छा पैसा कमा रहे हैं.

लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों में कुछ लोगों ने खेती में विज्ञान का सहारा लिया और ना सिर्फ अच्छी पैदावार करने में सफल हुए जबकि अच्छी कमाई करने में कामयाब हो पाए.

अगर आप भी कृषि के जरिए कमाई के अवसर खोज रहे हैं तो आप इन लोगों की तरह विज्ञान का इस्तेमाल करते हुए खेती कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

 

यह भी पढ़े : भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया मानसून 2021 के लिए पूर्वानुमान

 

खास बात ये है कि इन लोगों ने हमेशा से चली आ रही खेती के अलग उन सब्जियों की खेती की, जो बेमौसम थी. यानी कुछ लोगों ने बेमौसम सब्जियों की खेती की और विज्ञान का सहारा लेकर उसमें कामयाब भी हुए.

ऐसे में जानते हैं वो कौन लोग कौन हैं, जिन्होंने बेमौसम सब्जियों की खेती से अच्छी कमाई की. साथ ही जानते हैं कि उन्होंने किस तरह से अपना कारोबार किया और खेती से अच्छा पैसा कमा रहे हैं.

 

खीरे की खेती बनी सहारा

डीडी किसान की एक रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर के एक गांव लेमाराम में लॉकडाउन की वजह से मुश्किल हो गई थी. इसके बाद से यहां के कुछ लोगों ने विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण लेने के बाद अपना खेती को अपना सहारा बनाया.

इसके बाद इन लोगों ने बेमौसम में खीरे की खेती करने का फैसला किया. सबसे पहले उन्होंने 1250 वर्गमीटर में खीरे की खेती की और जुलाई में बुवाई के बाद सितंबर में फसल तैयार हो चुकी थी.

इसके बाद 11 बार तुड़ाई करने के बाद 1850 किलो खीरा प्राप्त हुआ. इस खेती से उन्हें 55950 रुपये की आमदनी हुई और इस प्रोसेस में उन्हें 11200 रुपये लागत लगी.

 

यह भी पढ़े : गेहूं की कटाई के बाद खेतों में डंठल जलाने से होगा बहुत नुकसान

 

खीरे के बाद अन्य सब्जियों की खेती की

खीरे से उन्हें चार गुना तक फायदा हुआ. इसके बाद इन लोगों ने मटर, गोभी, ब्रोकली, टमाटर, सरसो, प्याज आदि फसलें उगाई और बाजार में डिमांड की वजह से उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ.

इसके बाद आस-पास के किसानों ने भी इस तरह से खेती करना शुरू कर दिया और अब लेमाराम के ये युवक अन्य किसानों को प्रभावित कर रहे हैं.

इसके बाद से लोग खेती को आजीविका का अहम सहारा बना रहे हैं और खेती से अच्छा पैसा कमा रहे हैं.

 

आप भी कर सकते हैं कमाई

अगर आप भी खेती के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र से अपने इलाके की मिट्टी और जलवायु के आधार पर सब्जियों की जानकारी ले सकते हैं.

साथ ही सब्जियों से जुड़ी खास जानकारी लेकर इनकी फसल लगाना शुरू कर सकते हैं, इससे आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने से अपने क्षेत्र की मिट्टी को भी उपजाऊ रख पाएंगे.

 

यह भी पढ़े : कैबिनेट में यूरिया खाद को लेकर लिया बड़ा फैसला

 

source 

 

शेयर करे