हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मक्का की ये उन्नत किस्में देंगी 95 क्विंटल/हेक्टेयर उपज

मक्का किसानों के लिए आज हम उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं, जो ICAR लुधियाना स्थित भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान के द्वारा विकसित की गई उन्नत किस्में है, जो कि प्रति हेक्टेयर करीब 95 क्विंटल तक उपज देती है.

मक्का की खेती देश के किसानों के लिए काफी लाभकारी मानी जाती है. क्योंकि बाजार में मक्का की फसल का सही दाम किसानों को सरलता से मिल जाता है और साथ ही मक्के की उन्नत किस्मों का चयन कर किसान अधिक पैदावार भी प्राप्त कर लेते हैं.

ऐसे में अगर आप भी खरीफ सीजन में मक्के की खेती करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज आपके लिए मक्के की उन्नत किस्में की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम समय में अधिक पैदावार देने में सक्षम है.

 

उन्नत किस्में

मक्के की जिन किस्मों की हम बात कर रहे हैं, वह ICAR लुधियाना स्थित भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान/Indian Maize Research Institute के द्वारा विकसित किया गया है.

आइए जिन उन्नत किस्मों की हम बात कर रहे हैं, उनके बारे में विस्तार से जानते हैं…

 

मक्का की उन्नत किस्में

मक्का की IMH-224 किस्म

मक्के की यह किस्म साल 2002 में भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान के द्वारा विकसित की गई है. IMH-224 किस्म बिहार, ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए काफी लाभकारी है.

इस किस्म से किसान लगभग 70 क्विंटल तक प्रति हेक्टेयर पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. वही, यह उन्नत किस्म खेत में 80-90 दिनों के अंदर पककर तैयार हो जाती है.

इसके अलावा यह किस्म चारकोल रोट, मैडिस लीफ ब्लाइट और फुसैरियम डंठल सड़न जैसे रोगों से लड़ने में काफी मददगार है.

 

मक्का की IQMH 203 किस्म

मक्का की IQMH 203 किस्म को साल 2021 में विकसित किया गया है. मक्के की यह किस्म बायो फोर्टिफाइड किस्म/Biofortified Variety भी मानी जाती है.

इस किसान को खासतौर पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के किसानों के लिए तैयार किया गया है.

यह किस्म करीब 90 दिनों में पक जाती है. साथ ही  IQMH 203 किस्म कोमल फफूंदी, चिलोपार्टेलस और फ्युजेरियम डंठल सड़न जैसे रोगों को फसल में नुकसान पहुंचाने से रोकती है.

 

मक्का की PMH-1 LP किस्म

मक्का की यह उन्नत किस्म हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड के किसानों के लिए काफी अच्छी है.

यहां के किसान इस किस्म से प्रति हेक्टेयर करीब 95 क्विटंल तक उपज प्राप्त कर सकते हैं.

वही, यह किस्म मक्का की फसल में लगने वाले कीट और रोग रोधी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है.

यह भी पढ़े : किन किसानों को मिलेगी 17वीं किस्त? ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस