देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से, केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपए दिए जाते हैं.
इस योजना से जुड़े सभी पात्र किसानों को अभी तक 16 किस्तें मिल चुकी हैं, वहीं अब किसान इस योजना की 17 वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे.
लेकिन इससे पहले ही इस योजना से जुड़े अपात्र किसानों में से नोएडा के 100 किसानों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें से 22 अपात्र किसानों से जांच के दौरान राशी भी वसूल की गई है.
यह है वजह
देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से, केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपए दिए जाते हैं.
इस योजना से जुड़े सभी पात्र किसानों को अभी तक 16 किस्तें मिल चुकी हैं, वहीं अब किसान इस योजना की 17 वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे.
लेकिन इससे पहले ही सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र सभी लोगों को राशि वसूली का नोटिस जारी कर, अपात्र सभी किसानों का नाम इस लिस्ट से बाहर कर दिया है.जिसे वास्तविक पात्र किसान इस योजना का लाभ उठा सकें.
इस योजना से जुड़े अपात्र किसानों में से नोएडा के 100 किसानों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें से 22 अपात्र किसानों से जांच के दौरान राशी भी वसूल की गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,अभी इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 12,000 से अधिक है और हर साल किसानों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
कौन-कौन से किसान है इस योजना के लिए अपात्र
केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे पीएम किसान योजना के तहत सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी व आयकर देने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
इसके अलावा पति व पत्नी दोनों के किसान होने के बावजूद भी किसी एक को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है.
चाहे वो दोनों ही किसान क्यों न हो.
क्यों कुछ किसानों को अभी तक नहीं मिली 16वीं किस्त
वैसे तो अभी तक सभी पात्र किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का पैसा आ गया है.
लेकिन जिन किसानों के खाते में अभी तक 16वीं किस्त का पैसा नहीं आया है.
इसके पिछे का कारण ई-केवाईसी, एनपीसीआई, बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होना और जमीन सत्यापन जैसे कागजों का ना जमा होने जैसे कई कारण हो सकते हैं.
ऐसे में अगर किसान 17वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द ईकेवाईसी की प्रक्रिया के साथ-साथ सभी जरुरी दसतावेजों की प्रक्रियाएं पूरी करके आगामी किस्त का लाभ उठा सकते हैं.
क्योंकि ऐसा करने से आपको पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त के साथ-साथ इस योजना की पिछली यानी 16वीं किस्त भी मिल सकती है.
यह भी पढ़े : कृषि ऋण जमा करने की अंतिम तिथि बढाई गई