हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सिंदूर की खेती में यूपी के इस किसान ने किया कमाल

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर अशोक तपस्वी कुमकुम यानी सिंदूर का पेड़ लगाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.

साथ ही इलाके के अन्य लोगों को भी इसकी खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

 

कमा रहा लाखों का मुनाफा

सिंदूर को सुहाग और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. मार्केट में जो सिंदूर मिलता है वह केमिकल से बना होता है.

इसके उपयोग से कई तरह की स्किन संबंधी दिक्कतें भी आती हैं.

कई महिलाएं केमिकल युक्त सिंदूर के इस्तेमाल से सिरदर्द एवं चर्मरोग जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रही हैं.

केमिकल युक्त सिंदूर की जगह महिलाएं प्राकृतिक सिंदूर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

शायद बेहद कम लोगों को पता है कि सिंदूर का एक पेड़ भी होता है.

इसकी खेती कर किसान सिंदूर का व्यवसाय कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

 

सिंदूर की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहा ये किसान

यूपी के फतेहपुर जिले में रहने वाले अशोक तपश्वी सिंदूर की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

वह बताते हैं कि करीब 12 वर्ष पहले की बात है जब महाराष्ट्र से आ रहे थे तो रास्ते में जंगल में उन्हें एक पौधा दिखा. 

उस पौधे को उन्होंने अपनी कार में रख लिया. यहां आकर उससे छोटी सी नर्सरी तैयार की. इसमें 5-6 पौधे तैयार हुए.

उसपर रिसर्च की. इसके जब फूल आए तो वे बहुत खूबसूरत थे.

इस पौधे के बारे में ज्यादा नहीं पता था. रिसर्च में पता चला कि ये सिंदूर का पौधा है.

 

किसानों की आय बढ़ा सकता है सिंदूर का पेड़

अशोक तपश्वी कहते हैं कि पूरे भारत में जो सिंदूर इस्तेमाल होता है वह केमिकल का होता है.

प्राकृतिक सिंदूर हमारे तक नहीं पहुंच पा रहा है. बाजार में मिलावटी सिंदूर ज्यादा बिक रहा है.

किसान अगर सिंदूर की खेती करें तो वह बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

सिंदूर के अलावा इससे अन्य कई प्रोडक्ट भी तैयार किए जाते हैं. इसे किसान अन्य फसलों के साथ-साथ भी लगा सकते हैं.

 

अन्य लोगों को भी सिंदूर की खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं अशोक

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर अशोक तपस्वी कुमकुम का पेड़ लगाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.

साथ ही इलाके अन्य लोगों को भी इसकी खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

वह बताते हैं कि प्राकृतिक सिंदूर लगाने से महिलाओं का दिमाग ठंडा रहता है.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन