हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

घर की छत पर खेती से लाखों का मुनाफा कमा रहा ये शख्स

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

रामविलास वर्टिलेयर फार्मिंग कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

वह अपनी छत पर कई तरह के पौधे लगाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.

इस काम के चलते उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ी है कि महाराष्ट, गुजरात से लोग उनके पास पहुंच रहे हैं.

इसके अलावा कई अमेरिकी भी उनके पास ट्रेनिंग के लिए पहुंच चुके हैं.

 

विदेश से ट्रेनिंग लेने आते हैं लोग

जूनुन और मेहनत से सब हासिल किया जा सकता हैं, ये कर दिखाया है करनाल के रहने वाले रामविलासा ने.

फसल लगाने के लिए खेत नहीं होने के बावजूद वह खेती से लाखों का मुनाफा बना रहे हैं.

फिलहाल इनकी काबिलियत के चर्चें देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो रहे हैं.

रामविलास ने घर की छत को मिनी फार्म हाउस बना दिया हैं.

यहां वह कई तरह की सब्जियां, फूल, ड्रैगन फ्रूट, अमरूद, बेर जैसे फल उगा रहे हैं.

कई अमेरिकन भी उनसे मिनी फार्म की ट्रेनिंग लेने पहुंच रहे हैं.

 

छत पर उगा सकते हैं कई तरह के प्लांट

रामविलास बताते हैं कि खेती से कमाई का सुनकर ऐसा लगता है कि किसान के पास काफी जमीन होगी, लेकिन ऐसा नहीं है.

देशभर में सिर्फ 10 प्रतिशत लोगों के पास ही खेती की जमीन है. बाकी लोगों के पास जमीन के रूप में घर है.

खेत नहीं होने के चलते कई लोग चाह कर भी खेती नहीं कर पाते हैं.

ऐसे लोग खेती के लिए छत का उपयोग कर सकते हैं. यहां वह फल-फूल, सब्जी से लेकर मेडिसिनल प्लांट उगा सकते हैं.

 

पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद

राम विलास आगे कहते हैं कि लोग छत पर पौधे लगाएंगे तो एसी, पंखे कम चलाना पड़ेगा, छत ठंडी रहेंगी.

खाने को ताजी सब्जियां मिल जाएंगी. अमरूद को ड्रम में लगा लिया, फल ले रहे हैं.

ड्रैगन फ्रूट और सेब को भी छत पर उगा लिया. गर्मियों के महीने में जरूर कुछ परेशानी आती हैं, बाकि के 10 माह में आप छत पर कुछ भी उगा सकते हैं.

फूल इनकम का अच्छा स्त्रोत हैं. शादी विवाह का सीजन चल रहा हैं. फूल बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

 

ट्रेनिंग लेने अमेरिका से भी पहुंचे लोग

रामविलास की लोकप्रियता इस कदर बढ़ी है कि लोग महाराष्ट, गुजरात से उनसे ट्रेनिंग लेने पहुंचते हैं.

अब तो छोटे जोत के किसान भी उनसे जुड़ रहे हैं और वर्टिलेयर फार्मिंग कर तीन गुना से ज्यादा पैसा कमा रहे हैं.

रामविलास के मुताबिक उनसे ट्रेनिंग लेने अमेरिका से लोग पहुंचे हैं. वीडियो के जरिए उन्हें मेरे बारे में पता चला.

उसके बाद उन लोगों ने मुझसे ट्रेनिंग के लिए संपर्क किया. फिर से कई अमेरिकी उनके यहां जल्द पहुंचने वाले हैं.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन