हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इस बार खाते में 2000 नहीं, पूरे 4000 रुपये आएंगे

PM Kisan Yojana

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

पीएम किसान योजना से जुड़े कई किसानों ने ई-केवाईसी और लैंड रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन नहीं करवाया था, जिससे 12वीं किस्त का पैसा रुक गया था. अब ये 13वीं किस्त के साथ भेजा जाएगा.

 

केंद्र सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई है.

इस स्कीम के तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में हर साल 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

ये पैसा दो-दो हजार रुपये की 3 किस्तों में भेजा जाता है, जिससे किसान व्यक्तिगत और कृषि से जुड़े छोटे-मोटे खर्चों को निपटा सकें.

पिछले कई सालों में इस योजना से किसानों को आर्थिक संबल मिला है.

पीएम किसान योजना के तहत अभी तक किसानों के खाते में 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

अच्छी खबर यह भी है कि कुछ किसानों को 13वीं किस्त के साथ 2,000 रुपये नहीं, बल्कि 4,000 रुपये मिलेंगे.

 

इन किसानों को मिलेंगे 4,000 रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बढ़ते अनियमित मामलों के बीच 1.86 अपात्र किसानों को बाहर कर दिया गया है.

अभी इस संख्या के बढ़ने का अनुमान है, क्योंकि सरकार ने ई-केवाईसी और लैंड रिकॉर्ड के वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है.

कई किसान वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी ना कर पाने के कारण 12 वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं ले पाए थे,

लेकिन अब बड़ी संख्या में किसानों ने वेरिफिकेशन करवाया है,

जिसके चलते ना सिर्फ 13 वीं किस्त के 2,000 रुपये मिलेंगे, बल्कि 12वीं किस्त के बकाया 2,000 रुपये भी जोड़कर पूरे 4,000 रुपये इन किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.

 

कब आएगी 13वीं किस्त

पिछले साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त 1 जनवरी यानी नए साल के पहले दिन ही जारी की गई थी,

लेकिन इस साल भूआलेखों का सत्यापन और ईकेवाईसी की प्रक्रिया में हो रही देरी के चलते सम्मान निधि ट्रांसफर होने में कुछ समय लग रहा है.

अनुमान है कि 26 जनवरी से लेकर फरवरी की शुरुआत तक 13वीं किस्त के 2,000 रुपये किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं, हालांकि तारीख को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.

बता दें कि सम्मान निधि के 6,000 रुपये दो-दो हजार रुपये की 3 किस्तों में 3 से 4 महीने के अंतराल पर ट्रांसफर किए जाते हैं.

 

फटाफट वेरिफिकेशन करवाएं

यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, लेकिन आर्थिक मदद नहीं ले पा रहे हैं तो pmkisan.gov.in पर जाएं.

यहां Farmers Corner के सेक्शन में जाएं. Help Desk के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसी के साथ-साथ PM Kisan Status Check के ऑप्शन पर जाकर अपना स्टेटस चेक करें.
  • यदि ई-केवाईसी की प्रक्रिया यानी बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो जल्द करवाएं.
  • किसान को अपनी खेती की जमीन का भी वेरिफिकेशन करवाना होगा. इसके लिए जमीन के कागजात लेकर कृषि विभाग के जिला कार्यालय में जाएं और सत्यापन करवाएं.

 

कहां करें संपर्क

यदि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र है, लेकिन किस्तों का पैसा खाते में नहीं पहुंच रहा है.

ऐसी स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके पता कर सकते हैं.

आप चाहें तो अपनी समस्या pmkisan-ict@gov.in पर लिखकर भी मेल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर ने गर्मी में पैदा होने वाली चना किस्म बनाई

 

यह भी पढ़े : 13 वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द आ सकते है पैसे

 

शेयर करें