हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इस बार होगी गेहूं की जबरदस्त पैदावार

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

बनेगा ये बड़ा रिकॉर्ड, खिल उठे किसानों के चेहरे

 

यह ख़बर किसानों के साथ-साथ पूरे देश के लिए भी अच्छी है. खबर है कि इस बार गेहूं की जबरदस्त पैदावार होगी.

भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान के आंकड़ों की मानें तो इस वर्ष गेंहू की 11.4 करोड़ टन तक की पैदावार हो सकती है. संस्थान के इस आंकड़ों को सुनकर पूरा देश खुशी से झूम उठा है.

हालांकि, इन आंकड़ों के सार्वजनिक होने से पूर्व माना जा रहा था कि किसानों के आंदोलन की वजह से इस वर्ष गेहूं की पैदावार कम हो सकती है, लेकिन इन उक्त आंकड़ों ने इन सभी कयासों को सिरे से खारिज कर दिया है.

इतना ही नहीं, संस्थान के आंकड़ों से यह भी जाहिर हो रहा है कि इस बार गेहूं की जबरदस्त पैदावार से कृषि क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है.

 

यह भी पढ़े : मंदसौर मंडी में 5500 रुपये क्विंटल बिकी सोयाबीन

 

इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस वर्ष अगर बारिश नहीं हुई तो गेहूं के उत्पादन में हमारा देश एक बार फिर से एक नया रिकार्ड बनाने जा रहा है। 

 

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक,  2019-2020 में गेहूं का उत्पादन 10.76 टन माना गया था. मंत्रालय के मुताबिक, हमारे पास गेहूं की कई ऐसी किस्में हैं, जो हमारे जलवायु के लिए अनुकूल साबित हो सकती है.

 

ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, उन सभी राज्यों में भी हमें गेहूं की अच्छी पैदावार देखने को मिल सकती है, जहां आमतौर पर गेंहू का उत्पादन प्रचुर मात्रा में किया जाता है.

 ज्ञानेंद्र के मुताबिक, इस वर्ष मध्यप्रदेश में भी गेंहू की अच्छी खासी पैदावार देखने को मिल सकती है. इस बार किसानों को गेहूं से अच्छा मुनाफा मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

 

क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े

वहीं, अगर सरकारी आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो ये भी शुभ संकेत देते हुए ही नजर आ रहे हैं.

एजेंसियों के मुताबिक, देशभर में 389.83 लाख टन गेहूं का तय समर्थन मूल्य 11,925 पर क्विंटल पर खरीदा है. उधर, केंद्र सरकार ने भी गेहूं के समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 1,975 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया है.

 

यह भी पढ़े : मप्र में इन जिलों में बारिश और ओले के आसार

 

स्त्रोत : कृषि जागरण

 

शेयर करे