बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। जिसको देखते हुए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बकरी पालन को बढ़ावा दे रही है।
इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के इच्छुक किसानों, युवा/ युवतियों को बकरी पालन के गुर सिखाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा दिया जाएगा।
20 जून तक करें आवेदन
उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा पशुपालन विशेषकर बकरी पालन पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है।
जिसके लिये राज्य के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे गये हैं। ऐसे में जो भी व्यक्ति बकरी पालन के लिए प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे किसान 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
कब दिया जाएगा बकरी पालन के लिए प्रशिक्षण
राज्य के इच्छुक किसानों, पशुपालकों, युवाओं के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 09 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
चयनित व्यक्तियों को प्रशिक्षण उद्यमिता भवन अरेरा हिल्स में दिया जाएगा जो तीन दिनों तक चलेगा।
बता दें कि प्रशिक्षण के इच्छुक युवाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस वर्ष प्रशिक्षण का तीसरा बैच संचालित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालन से सम्बंधित स्वरोजगार, नियम-प्रक्रियाओं और शासकीय योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी।
अत्याधुनिक तरीके से पशुपालन कैसे करें, इस सम्बंध में विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इच्छुक व्यक्तियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा।
पशुपालन पर आधारित स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8770555820 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : मिनी स्प्रिंकलर सेट पर मिल रही है भारी सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ