हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

छोटे किसानों के लिए जबरदस्त योजना, ₹10000 तक का मिल रहा अनुदान

छोटे किसानों के लिए जबरदस्त योजना

खेत जोतने के बाद किसान फसल की बुवाई करते हैं। जिसमें सालों से किसान बैल के जरिए खेत जोतते आ रहे हैं। लेकिन अब ट्रैक्टर के द्वारा खेत की जुताई की जाती है।

मगर फिर भी कई ऐसे किसान है जो आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं है कि ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर सके।

ऐसे किसानों के लिए ही सरकार यह योजना लेकर आई है। ताकि उनके खेत को जोतने में किसी तरह की रुकावट ना आए। तब चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में।

 

बैलगाड़ी अनुदान योजना

मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा किसानों के लिए कमाल की योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत बैलगाड़ी के खरीदने पर कृषकों को जोत के लिए अनुदान दिया जा रहा है।

दरअसल बैलगाड़ी अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को बैलगाड़ी की कीमत का 75% करीब ₹10000 मिलेगा। तो चलिए सबसे पहले हम यह जानते हैं की बैलगाड़ी अनुदान योजना के लिए कौन लोग पात्र होंगे।

 

यह किसान होंगे पात्र

बैलगाड़ी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए किसान मध्य प्रदेश के निवासी होने चाहिए और उनके पास बैलगाड़ी का एक जोड़ा उपलब्ध होना चाहिए।

वह किसान जिन्हें पशुपालन विभाग द्वारा बैलगाड़ी का जोड़ा मिला हुआ है वह भी इसके लिए पात्र माने जाएंगे।

इस योजना के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के किसानों को चार हेक्टेयर खेत जोतने के लिए अनुदान मिलेगा।

चलिए जानते हैं लाभार्थियों का चयन कैसे होगा और भुगतान की प्रक्रिया क्या रहेगी।

यहां से मिलेगा किसानों को लाभ

वह किसान जो पात्र हैं और इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक है उन्हें बता दे कि इसका लाभ उन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा।

जिसमें योजना के अंतर्गत बैलगाड़ी का निर्माण मध्यप्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा किया जाएगा और वही उसकी गुणवत्ता की जांच भी होगी।

उसके बाद कृषि विभाग द्वारा जिला स्तर, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों का चयन किया जाएगा।

विकासखंड द्वारा जो सूची जारी होगी उसका अंतिम अनुमोदन जनपद पंचायत के कृषि स्थाई समिति द्वारा किया जाएगा और जो लाभार्थी किसान होंगे उन्हें लिखित रूप से लाभ के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

यह पूरी प्रक्रिया 30 दिन के अंतराल में हो जाएगी। अगर फिर भी लाभ नहीं मिलता है तो उपसंचालक किसानों को इसकी वजह भी बताएंगे।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने अधिक उत्पादन देने वाली विभिन्न फसलों की 109 किस्में की जारी