हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश में मानसून ने सभी जिलों में बारिश कराया है। रविवार को भी कई जिलों में जमकर बादल बरसे हैं। आज यानि सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश (भारी बारिश) का अलर्ट जारी किया गया है। आप भी अपने जिले का हाल जान सकते हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मानसून आ चुका है। अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। शनिवार-रविवार के बीच जबलपुर और उमरिया में सबसे अधिक बारिश हुई है।

वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है।

रविवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक नौगांव- 73 मिमी, रीवा- 53 मिमी, मंडला- 32 मिमी, टीकमगढ़- 24 मिमी, सागर- 14 मिमी बारिश हुई।

शनिवार- रविवार के दरमियान जबलपुर- 100 मिमी, उमरिया- 70.4 मिमी, टीकमगढ़- 61 मिमी, मलाजखंड- 63.2 मिमी, नौगांव- 53.8 मिमी, सागर- 33.7 मिमी, खंडवा- 31 मिमी, भोपाल- 27.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।

 

भारी बारिश की चेतावनी

पूरे प्रदेश की अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में पानी गिरा।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने 1 जुलाई को भी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में विदिशा, रायसेन, बैतूल, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, मुरैना, शिवपुर कला, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिले शामिल हैं।

 

वज्रपात भी हो सकता है

जबकि भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, पन्ना, निमाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों में वज्रपात भी हो सकता है।

यह भी पढ़े : सरकार पशुपालन के लिए दे रही है 10 लाख रुपये का लोन