किसानो की लगन और मेहनत का नतीजा यह है एक समय था कि गर्मी के दिनों में खेतों में धूल उड़ती थी |
लेकिन आधुनिक समय में सिंचाई के साधन जुटाकर युवा किसान मौसमी फल तरबूज खरबूज एवं ककड़ी की फसल ले रहे हैं |
हालाकी इस बार लॉकडाउन के चलते भाव बेहद कम मिल रहा है फिर भी यह फसल मुनाफे का सौदा साबित हो रही है |
क्षेत्र के किसान प्रहलाद पटेल सागर पटेल ने बताया कि ड्रिप सिंचाई पद्धति से कम पानी में भी अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है |
वर्तमान में ₹8 से ₹12 किलो तक यह फसल बेची जा रही है जिससे किसानों को गर्मी में भी आमदनी हो रही है |
-सुनिल योगी
यह भी पढ़े : सब्सिडी पर 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज भंडार गृह बनवाने के लिए आवेदन करें
शेयर करे