भारी बारिश की संभावना
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अगले 24 घंटों में मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है और इसके प्रभाव से भी राज्य में बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश में 14 सितंबर तक बारिश हो सकती है.
यलो अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भी अगले दो दिन तक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
शनिवार को दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं रविवार को भी कुछ हिस्सों में बारिश होगी.
दरअसल, राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण दिल्ली में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.
अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल कार्यालय ने बताया कि यह अलर्ट शनिवार सुबह तक के लिए है.
वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि जबलपुर, सीहोर, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, राजगढ़, गुना, श्योपुर, अनूपपुर, बालाघाट, सिवनी, धार, शिवपुरी और मुरैना जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश में 14 सितंबर तक हो सकती है बारिश
उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और जबलपुर सहित राज्य के दस संभागों में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
उन्होंने कहा, ‘एक मॉनसून ट्रफ टीकमगढ़ से गुजर रही है.
इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे मध्य प्रदेश में नम हवाएं आ रही हैं.
भोपाल आईएमडी कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अगले 24 घंटों में मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है और इसके प्रभाव से भी राज्य में बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश में 14 सितंबर तक बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़े : सब्सिडी पर कृषि यन्त्र लेने हेतु आवेदन कल आखिरी
यह भी पढ़े : यह काम के कृषि यंत्र सब्सिडी पर ऑन डिमांड लेने हेतु आवेदन करें
शेयर करे