हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पशुओं को मोटा अनाज खिलाने के फायदे तो खूब सुने होंगे

यहां नुकसान भी जान लीजिए

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

बाजरा खाने के फायदे हैं. इंसान खाएं या पशु, यह तंदरुस्त ही बनाता है.

पशुओं का दूध बढ़ाने का काम करता है. लेकिन पशुओं को बाजरा खिलाने के अपने नुकसान भी हैं.

 

ये साल विश्व में अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर के रूप में मनाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में केंद्र सरकार मोटा अनाज उत्पादन और इसकी खपत को प्रोत्साहित कर रही है.

विशेषज्ञों का कहना है कि मोटा अनाज स्वास्थ्यवर्धक होता है.

यह इम्यून सिस्टम बढ़ाने के साथ ही कई तरह के रोगों को दूर भगाने का काम करता है.

मोटा अनाज इंसानों के अलावा पशुओं के लिए भी बेहद लाभकारी है. आज इसके फायदे भी जानेंगे.

ह भी देखेंगे कि कहीं पशुओं को जो मोटा अनाज खिलाया जा रहा है. उससे किसी तरह का नुकसान तो नहीं हो रहा है.

 

पशुओं को किस तरह खिलाएं बाजरा

बाजरे को दलिया के रूप में पकाकर तैयार किया जा सकता है. उसके बाद पशु को खिला दें.

इसके अलावा बाजरे को आटे में मिलाकर भी खिलाया जा सकता है.

बाजरा खिलाते समय उसमें जरूरत अनुसार नमक मिला लें.

बाजरा खिलाने की बात करें तो रोज एक से दो किलो खिलाया जा सकता है. छोटे पशु को खिलाने पर वजन तेजी से बढ़ता है.

 

बाजरा खिलाने के ये हैं लाभ

बाजरा खिलाने के फायदे भी हैं. यदि कोई पशु लीवर संबंधी समस्या से जूझ रहा है तो उसे बाजरा खिलाया जा सकता है.

इससे पशुओं का पाचन तंत्र मजबूत होता है. बच्चा पैदा करने के बाद यदि पशु बीमार रह रहा है तो उसे बाजरा खिला देना चाहिए.

पशुओं को बाजरा खिलाने से दुग्ध उत्पादन बढ़ता है. बाजरे के आटे की लोई बनाकर पशु को खिलाया जा सकता है.

इससे बछड़ों में ग्रोथ देखने को मिलेगी.

 

बाजरा खिलाने के नुकसान भी जान लिजिए

मोटा अनाज खाने फायदे अधिक हैं. जहां लोगों को सेहतमंद बनाता है. वहीं पशुओं को भी बीमार होने से बचाता है.

लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इसे खिलाने के सारे फायदे ही हैं. कुछ नुकसान भी इससे जुड़े हुए हैं.

यदि लंबे समय तक बाजरा पशुओं को खिलाया जा रहा है तो पशु के ब्लड में आयरन की कमी देखने को मिल सकती है.

इससे पशु की बॉडी पर गांठें उभरने लगती हैं.

यदि इसका सेवन अधिक कराया जा रहा है तो पशुओं में अफारे की समस्या देखने को मिल सकती है.

विशेषज्ञों का कहना है कि जानकार से राय लेकर ही पशुओं को बाजरा खिलाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़े : क्या हैं पशु किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे?

 

यह भी पढ़े : इस बार खाते में 2000 नहीं, पूरे 4000 रुपये आएंगे

 

शेयर करें